Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू गंग्याल पुलिस ने सुलझाया हिट एंड रन केस; हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, ट्रक समेत आरोपी चालक गिरफ्तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:28 PM (IST)

    जम्मू में गंग्याल पुलिस ने हिट एंड रन मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है जिसने कुंजवानी चौक पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं दोमाना में एक कबाड़ी की ट्रैक्टर-ट्राली से रौंदने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गंग्याल पुलिस जम्मू द्वारा हिट एंड रन केस में गिरफ्तार किया गया ट्रक चालक।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। गंग्याल थाना पुलिस ने कुंजवानी मेन चौक पर हुए हिट एंड रन मामले को सुलझा लिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है।

    बीते रविवार की शाम लगभग छह बजे कुंजवानी चौक पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जितेंद्र सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी बिहार, हाल प्रीत नगर डिग्यिाना निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड ने उसे तुरंत गांधी नगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद वह दम तोड़ बैठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जम्मू शहर में मलबे में हिचकोले खाती जिंदगी को मरहम की दरकार, चौदह दिन बाद भी घरों से नहीं हटा मलबा

    घटना के बाद गंग्याल थाने में मामला दर्ज किया गया। गंग्याल पुलिस टीम ने लगातार प्रयास किए। सीसीटीवी फुटेज और वाहन की पहचान के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक रविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी कलाकोट, जिला राजौरी को गिरफ्तार किया। दुर्घटना में शामिल गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर, नरवाल से जब्त किया गया।

    कबाड़ बीन रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत

    दोमाना थाना क्षेत्र अमर कालोनी, तालाब तिल्लो में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कबाड़ बीन रहे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर वहां से फरार हो गया।

    पौणीचक्क पुलिस ने हादसे में मारे गए कबाड़ी महादेव चंदा निवासी छत्तीसगढ़, इन दिनों गोल गुजराल में रह रहा के शव का जीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर उसके चालक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। दोमाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रदेश प्रधान करा ने बाढ़ से अधिक नुकसान के लिए प्रशासन को बताया जिम्मेदार, बोले- करवाएं जांच

    यह घटना सोमवार सुबह सात बजे की है। मृत महादेव चंदा के बेटे वासु चंदा ने बताया कि उनके पिता जम्मू में कबाड़ी की दुकान करते थे। रोज की तरह वह सुबह कबाड़ बीनने के लिए घर से गए थे। उनके घर में एक पहचान का युवक आया और उसने बताया कि उसके पिता सड़क हादसे में घायल हो गए है।

    वह दौड़ कर मौके पर पहुंचा तो शव पर उनके पिता का शव पड़ा हुआ था। पुलिस भी मौके पर आ गई थी। हादसे के चश्मदीद लोगों ने बताया कि उनके पिता सड़क किनारे से कूड़ा बीन रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें रौद दिया था।

    पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली के चालक की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रदेश प्रधान करा ने बाढ़ से अधिक नुकसान के लिए प्रशासन को बताया जिम्मेदार, बोले- करवाएं जांच