Jammu Kashmir : प्रोफाइल में अफसरों की तस्वीर लगा लोगों को ठग रहे अपराधी, साइबर पुलिस ने कहा-सचेत रहें
साइबर पुलिस को बताया कि 8105819214 नंबर इस्तेमाल करने वाला धोखेबाज और ठग मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है। मेरे दोस्तों व रिश्तेदारों को संदेश भेज आर्थिक मदद के लिए कह रहा है। डा. शाहिद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : अगर आपको किसी वरिष्ठ नौकरशाह की तस्वीर वाले वाट्सएप नंबर से वित्तीय मदद के लिए फोन या संदेश आता है तो सावधान हो जाएं। यह फर्जी वाट्सएप नंबर हो सकता है जिसका इस्तेमाल साइबर जालसाज लोगों को मूर्ख बनाकर उन्हें ठगने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने भी आम लोगों के लिए परामर्श जारी किया है कि वे कुछ साइबर ठग इंटरनेट मीडिया और वाट्सएप पर वरिष्ठ नौकरशाहों व गणमान्य नागरिकों की तस्वीरों के साथ फर्जी एकाउंट बनाकर सक्रिय हैं। पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाह और जनजातीय मामलों के सचिव डा. शाहिद इकबाल चौधरी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए ठग ने वाट्सएप पर कुछ लोगों को संदेश भेज उनसे पैसे की मांग की है। उसके संदेश पर कुछ लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने डा. शाहिद से संपर्क कर सूचित किया कि एक नंबर से उनके नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। डा. शाहिद ने उसी समय सभी परिचितों को सावधान रहने की सलाह जारी करते हुए साइबर पुलिस को सूचित कर दिया। उन्होंने साइबर पुलिस को बताया कि 8105819214 नंबर इस्तेमाल करने वाला धोखेबाज और ठग मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है। मेरे दोस्तों व रिश्तेदारों को संदेश भेज आर्थिक मदद के लिए कह रहा है। डा. शाहिद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इंटरनेट मीडिया और वाट्सएप पर साइबर ठग सक्रिय : पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने भी लोगों से अपील की है कि वे कुछ साइबर ठग प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाहों और गणमान्य नागरिकों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर इंटरनेट मीडिया और वाटसएप पर सक्रिय हैं। यह विभिन्न लोगों को संदेश भेज कर उनसे पैसा मांग रहे हैं। ऐसे तत्वों से पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है। अगर किसी को किसी वरिष्ठ अधिकारी या गणमान्य नागरिक की तरफ से इंटरनेट मीडिया या वाटसएप पर कोई आर्थिक मदद के लिए संदेश आता है या कोई अन्य संदेहास्पद बात नजर आती हो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
वाट्सएप पर तस्वीर का इस्तेमाल करने वाले चिह्नित होंगे : श्रीनगर स्थित साइबर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, डा. शाहिद की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है। वाट्सएप उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने वाले को जल्द चिह्नित कर लिया जाएगा। सरकारी अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। साइबर ठग इन तस्वीरों को प्राप्त कर किसी वर्चुअल नंबर या फर्जी सिमकार्ड से वाटसएप पर एक एकाउंट तैयार करते हैं और फिर लोगों से विभिन्न प्रकार की मदद मांगना शुरू कर देते हैं। लोगों को आनलाइन गिफ्ट वाउचर, आनलाइन र्शांपग का लालच देते हैं और पैसा मंगवाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।