जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर आज होगी स्थिति स्पष्ट, शाम 5 बजे तक नामांकन वापस लेने का अंतिम समय
जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर आज स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। नामांकन वापस लेने का अंतिम समय शाम 5 बजे तक है। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिससे नगरोटा सीट पर चुनावी परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा।

नगरोटा विधानसभा सीट के लिए मतदान 11 नवंबर को होने हैं।
जागरण संवाददाता, जम्मू। नगराेटा विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के लिए आज शाम तक उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस उप-चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा, नेकां उम्मीदवार शमीम बेग व पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह समेत दस उम्मीदवार मैदान में उतरे है और आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।
शाम पांच बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। उसके बाद उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए पहले 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दायर किए थे जिनमें से दो उम्मीदवारों के नामांकन खामियों के चलते खारिज हो गए थे।
नगरोटा विधानसभा में कुल 95,573 मतदाता है जिसमें 49,557 पुरुष और 46,016 महिला मतदाता है। पिछली बार 2024 में हुए चुनाव में यहां 77.27 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस समय 75,415 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था जिसमें से 73,798 मत वैध करार दिए गए थे।
क्षेत्र के 30,340 पुरुषों ने जबकि 36,217 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र राणा को रिकार्ड मतों से विजयी बनाया था और इस बार दिवगंत देवेंद्र राणा की बेटी देवयानी राणा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
दस उम्मीदवार मैदान में
1. निर्दलीय : गुलजार हुसैन
2. आम आदमी पार्टी : जोगेंद्र सिंह
3. निर्दलीय : अनिल शर्मा
4. भाजपा : देवयानी राणा
5. निर्दलीय : शाह मोहम्मद
6. नेकां : शमीम बेगम
7. आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक : कारी जहीर अब्बास भट्टी
8. जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी : बोधराज
9. जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी(इंडिया) : हर्षदेव सिंह
10. जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी(भीम) : नरेश कुमार चिब

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।