Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के कुंडेश्वर धाम सरोवर में अचानक मर गई सैंकड़ों मछलियां, जानें क्या है पूरा मामला

    बिश्नाह के कुंडेश्वर धाम के पवित्र सरोवर में सैकड़ों मछलियाँ रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि किसी ने सरोवर में जहरीला पदार्थ या बासी खाना डाला है। निवासियों ने घटना की जांच की मांग की है क्योंकि पहले प्रशासन और युवाओं ने मिलकर तालाब को संरक्षित करने का प्रयास किया था।

    By satish sharma Edited By: Anku Chahar Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:40 PM (IST)
    Hero Image
    संदिग्ध हालात में कुंडेश्वर धाम के सरोवर में मरी सैकड़ों मछलियां (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, बिश्नाह। बिश्नाह के कुंडेश्वर धाम के पवित्र सरोवर में सैकड़ों मछलियों की मौत हो गई है। इसमें किसी शरारती तत्व की ओर से जहरीला पदार्थ या बासी खाना डालने की आशंका जताई गई है।

    सोमवार सुबह जैसे मंदिर के देखरेख करने वाले विजय गिरि ने तालाब में मरी मछलियों को देखा तो कस्बावासियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने स्थिति का जायजा लिया और रोष जताया।

    कस्बावासी अजय शर्मा ने कहा कि इस तालाब को लेकर पहले प्रशासन ने बहुत मेहनत की थी उसके बाद गांव के युवाओं ने इसका संरक्षण करने का जिम्मा उठाया था।

    कुछ दिन पहले ही डाली थी सरोवर में मछलियां

    विजय गिरि व मुन्ना गिरि सरोवर की साफ-सफाई करते हैं। कुछ दिन पहले मत्स्य पालन विभाग ने तालाब में मछलियां डाली थीं।

    संदीप शर्मा ने कहा कि तालाब में कई लोग मछलियों को दाना डालते हैं। मंदिर के महंत ने बताया कि कुंडेश्वर धाम शिव मंदिर के पवित्र सरोवर में लोग स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना करते हैं।

    कुछ दिनों से कुछ शरारती लोग घर का बचा हुआ खाना, चावल और खराब भोजन सरोवर में डाल देते हैं। दूषित खाना खाने से सैकड़ों मछलियां मर गईं हैं।

    हम इसका सख्त विरोध करते हैं। विभाग से मांग है कि दौरा कर स्थिति का जायजा ले और मछलियों की मौत की असली वजह का पता चल सके। इस मौके पर रिंकू शर्मा और युद्धवीर सिंह आदि ने भी दुख जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें