Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu : नाबालिग की अश्लील फोटो वायरल कर उसे ब्लैकमेल करने का आरोपित गिरफ्तार

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 01:43 PM (IST)

    Jammu Police पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 15 जून को पीड़िता ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उसकी अश्लील फोटो तैयार कर वायरल कर दी है।

    Hero Image
    एसपी साइबर क्राइम नरेश सिंह ने मामले की जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर जावेद चौधरी को सौंपा।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : साइबर पुलिस जम्मू ने एक नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो बना कर उसे इंटरनेट मीडिया में वायरल कर ब्लैकमेल करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में महिला समेत तीन आरोपित अभी फरार है। चारों ने पीड़िता के परिवार को ब्लैकमेल कर उनसे आठ लाख रुपये की फिरौती वसूली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 15 जून को पीड़िता ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उसकी अश्लील फोटो तैयार कर वायरल कर दी है। आरोपित अब इन तस्वीरों को हटाने के लिए उससे रुपयों की मांग कर रहे है। पीड़िता ने उन्हें आठ लाख रुपये में दे दिए है। अब वे और रुपयों की मांग कर रहे है। एसपी साइबर क्राइम नरेश सिंह ने मामले की जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर जावेद चौधरी को सौंपा।

    जांच में साइबर पुलिस इस मामले चार लोगों नीति सिंह राजपूर, विक्रम सिंह, बिमला देवी और सुनील सगोत्रा (सुनार) सभी निवासी जिला राजौरी की भूमिका पाई। आरोपितों की गिरफ्तार के लिए जम्मू से साइबर की एक टीम को राजौरी में रवाना किया गया।

    पुलिस छापेमारी के दौरान एक आरोपित विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य आरोपित भागने में कामयाब हो गए। उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साइबर पुलिस आरोपित से एक पैन ड्राइव और लैपटाप को जब्त किया है। जिसका प्रयोग पीड़िता की अश्लील फोटो बनाने के लिए किया गया था।

    नहर किनारे मिला नवजात का शव : खौड़ उपमंडल के निक्कियां क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ ग्रामीणों ने नहर किनारे नवजात बच्ची का शव देखा।लोगों ने इस बारे पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़ों में लिपटे नवजात के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी खौड़ पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम किया। खौड़ पुलिस थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को दफना दिया तथा घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।