Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की सफल कार्रवाई, धोखाधड़ी के 12 मामलों में 39 लाख रुपये की राशि वापस दिलाई

    By DINESH MAHAJANEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Thu, 13 Nov 2025 03:13 PM (IST)

    जम्मू पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 धोखाधड़ी के मामलों में 39 लाख रुपये की राशि पीड़ितों को वापस दिलाई है। पुलिस साइबर अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रही है और लोगों से ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी बरतने की अपील की है। 

    Hero Image

    पुलिस ने साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। साइबर अपराधों से जूझे पीड़ितों को राहत देते हुए साइबर पुलिस स्टेशन जम्मू ने पिछले 20 दिनों में 12 अलग-अलग मामलों में 39.37 लाख की राशि धोखाधड़ी पीड़ितों को वापस दिलाई है। यह कार्रवाई अदालत के निर्देशों के आधार पर की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर पुलिस जम्मू के अधिकारियों के अनुसार, कुल 59.72 लाख के साइबर फ्राड से जुड़े 12 मामले राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज किए गए थे।

    जांच के दौरान साइबर पुलिस टीमों ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ लगातार समन्वय रखते हुए तकनीकी रूप से ठोस कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप 39,37,537 रुपये सफलतापूर्वक पीड़ितों को लौटाए जा सके।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह उपलब्धि साइबर पुलिस टीम की तकनीकी दक्षता और तुरंत कार्रवाई का परिणाम है। शिकायत दर्ज होते ही खातों को चिन्हित कर फ्रीज करने, फंड फ्लो ट्रैक करने और संबंधित बैंकों से तालमेल स्थापित करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई।

    साइबर पुलिस जम्मू का कहना है कि वे लगातार स्कूलों, कालेजों और सरकारी व निजी संस्थानों में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

    इन अभियानों का उद्देश्य लोगों को डिजिटल सुरक्षा, आनलाइन धोखाधड़ी, और जिम्मेदार साइबर व्यवहार के प्रति जागरूक बनाना है ताकि एक सुरक्षित साइबर वातावरण तैयार किया जा सके।