करोड़ों का भूमि घोटाला: कश्मीर क्राइम ब्रांच में जमीन धोखाधड़ी मामले में दो कुख्यात जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज
श्रीनगर में क्राइम ब्रांच कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा ने रियाज अहमद भट और शब्बीर अहमद वानी के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए हैं। इन पर धोखाधड़ी संपत्ति की बिक्री और राजस्व दस्तावेज़ों में जालसाज़ी के आरोप हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आरोपियों ने उनसे जमीन के नाम पर लाखों रुपये लिए और बाद में जमीन किसी और को बेच दी।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। क्राइम ब्रांच कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा ने रियाज अहमद भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट निवासी नौगाम श्रीनगर और शब्बीर अहमद वानी पुत्र मोहम्मद इस्माइल वानी निवासी लासजान श्रीनगर के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए हैं।
इन मामलों में धोखाधड़ी, संपत्ति की बिक्री, राजस्व दस्तावेज़ों में जालसाज़ी और आपराधिक विश्वासघात शामिल हैं।
सीबीके के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी रियाज अहमद भट ने उसे मोजा बलहामा में स्थित 1 कनाल और 5 मरला जमीन का एक टुकड़ा करीब 25 लाख रुपये में बेचा।
यह भी पढ़ें- नशे में हुड़दंग करने वाले युवक को सामुदायिक दंड की सजा, तीन दिन मंदिर में करनी होगी सफाई
लेकिन उसे कोई ज़मीन नहीं दी गई और उसकी जगह उक्त ज़मीन किसी और को बेच दी गई। जहां तक की आरोपी द्वारा भुगतान के रूप में जारी किए गए चेक भी बाउंस हो गए।
एक अन्य मामला एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी रियाज अहमद भट और शब्बीर अहमद वानी ने शिकायतकर्ता को बल्हामा पंथा चौक श्रीनगर में स्थित 1 कनाल और 10 मरला ज़मीन का एक टुकड़ा बेचा। इसके लिए उसने 73 लाख रुपये का भुगतान भी किया।
एक बिक्री विलेख भी बनाया गया। परंतु दोनों आरोपियों ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी की और उक्त जमीन किसी और को बेच दी। इस प्रकार दोनों आरोपियों ने उसकी 73 लाख रुपये की राशि हड़प ली।
यह भी पढ़ें- नहर के प्रकोप से बचने के लिए अब इसका स्वरूप बदलना समय की जरूरत, सिंधु जल समझौता निलंबित होने से राह हुई है आसान
यह बताना ज़रूरी है कि रियाज अहमद भट और शब्बीर अहमद वानी दोनों पहले से ही फर्जी जमीन खरीद मामले में शामिल थे। आर्थिक अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच कश्मीर) द्वारा इसी तरह के अपराधों के लिए पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
आर्थिक अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच कश्मीर) ने दोनों मामलों की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रवक्ता ने कहा कि धोखाधड़ी के मामले में अगर किसी भी तीसरे पक्ष के अधिकारियों की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।