Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुलगाम में एनकाउंटर... किश्तवाड़ में 26 घरों में छापेमारी, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ कसी कमर

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:42 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। किश्तवाड़ में पुलिस ने आतंकी तंत्र के समूल नाश के लिए कार्रवाई करते हुए 26 घरों की तलाशी ली जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट का घर भी शामिल है। भट गोला-बारूद की तस्करी करता है। वहीं कुलगाम में मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 26 घरों में पुलिस ने की छापेमारी (जागरण फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam Encounter) में जहां एक ओर सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। वहीं, दूसरी ओर किश्तवाड़ (Kishtwar Crackdown) में पुलिस ने आतंकी तंत्र के समूल नाश के लिए कार्रवाई करना शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले में आतंकी तंत्र पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 घरों की तलाशी ली। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट उर्फ "जहांगीर सरूरी" का घर भी शामिल है।

    गोला-बारूद की करता है तस्करी

    अधिकारियों ने बताया कि भट के अलावा, छापेमारी में ज्यादातर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय आतंकवादियों और सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करने वाले आतंकवादियों के घर शामिल थे।

    किश्तवाड़ में छापेमारी पास के डोडा जिले में 15 स्थानों पर इसी तरह की तलाशी के एक दिन बाद हुई। पुलिस टीमों ने किश्तवाड़ जिले में 26 स्थानों पर तलाशी ली। जिन संपत्तियों पर छापेमारी की गई, उनमें भट का घर भी शामिल है।

    यह आतंकी साल 1990 के दशक में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था और उसे सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला आतंकवादी माना जाता है। 

    यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में आठवें दिन भी मुठभेड़ जारी, आठ आतंकियों के छिपे होने की खबर

    कुलगाम में मुठभेड़ जारी

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले में आतंकवादियों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। यह घाटी में सबसे लंबे आतंकवाद-रोधी अभियानों में से एक है, जिसका शनिवार को नौवां दिन था।

    इस अभियान में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने और नौ सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की सूचना है। आतंकियों को मार गिराने के लिए ड्रोन व हेलीकाप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

    (पीटीआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी