Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश और स्खलन से जम्मू की कई सड़कें तबाह, ये मुख्य मार्ग फिलहाल बंद

    बीते कुछ दिन से जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है। भूस्खलन के कारण जम्मू में कई प्रमुख सड़कों को काफी नुकसान पहुचा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों पर यातायात को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है जिससे शहर में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

    By Dinesh Mahajan Edited By: Anku Chahar Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:38 PM (IST)
    Hero Image
    भारी वर्षा और भूस्खलन से जम्मू की कई सड़कें बंद होने से यातायात प्रभावित हुआ है (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। बीते कुछ दिन से हुई भारी वर्षा और उसके बाद हुए भूस्खलन के कारण जम्मू में कई प्रमुख सड़कों को नुकसान पहुचा है।

    इन मार्गों पर यातायात को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे शहर में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

    ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने लोगों को सलाह दी है कि जिन मार्गों पर यातायात बंद किया गया है। वहां से जाने की बजाय अन्य रूट पर अपने सफर को तय करें।

    बंद मार्ग:

    • अटल चौक, पंजतीर्थी सिधड़ा ब्रिज

    • मांडा (राजभवन के पास) → टीसीपी नागरोटा

    • मेजर सोमनाथ चौक (चौथा तवी ब्रिज) → बाबा बंदा बहादुर चौक (भगवती नगर)

    वैकल्पिक मार्ग:

    • एनएच-44 पर उधमपुर, रियासी, कटडा आदि जाने वाले वाहन नरवाल बाइपास रोड का प्रयोग करें। हालांकि दिल्ली-अमृतसर-कटडा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों के कारण यहा भी कुछ स्थानों पर डायवर्जन रहेगा।

    • सतवारी से बिक्रम चौक की ओर जाने वाले वाहन, बेली चराना मार्ग से होकर मेजर सोमनाथ चौक (चौथा तवी ब्रिज) का उपयोग करें।

    • एशिया क्रॉसिंग से सतवारी की ओर मेजर सोमनाथ चौक मार्ग से कोई भी यातायात अनुमत नहीं होगा।

    यातायात पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है ताकि बहाली कार्य सुचारु रूप से पूरे किए जा सकें और यातायात व्यवस्था बनी रहे।

    इन नंबर पर कार्य संपर्क

    • टीसीयू जम्मू : 0191-2459048

    • टोल-फ्री नंबर : 103

    • व्हाट्सऐप : +91 94191 47732

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें