Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने की चिंता से हो जाइये मुक्त, ऐसे करवाएं घर बैठे वैष्णो देवी की पूजा और पाएं आनलाइन प्रसाद

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 06:51 PM (IST)

    आनलाइन पूजा और हवन की विधि संपन्न होने के उपरांत आपको घर के पंजीकृत पते पर प्रसाद की सामग्री स्पीड पोस्ट के माध्यम से तीन दिनों के भीतर मिल जाएगी। इसके अलावा भारतीय पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर भी भक्तजन माता वैष्णो देवी मंदिर का प्रसाद मंगवा सकते हैं।

    Hero Image
    देश-विदेश में बसे मां भगवती के अनन्य भक्तों के लिए आनलाइन पूजा करने का भी विकल्प तैयार किया है।

    जम्मू, विकास अबरोल। जम्मू के कटड़ा कस्बे की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित विश्व विख्यात माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर जीवन में हर कोई एक बार जरूर जाना चाहेगा। अगर आप जारी भीषण गर्मी के प्रकोप या फिर बीमारी और चलने-फिरने की शारीरिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो फिर निराश या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। मां वैष्णो देवी ने अपनी मन की पुकार सुन ली है। जी हां, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश-विदेश में बसे ऐसे श्रद्धालुओं की दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए आनलाइन ऐसे विकल्प तैयार किए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप न सिर्फ घर बैठे मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे बल्कि घर बैठे आपको मां वैष्णो देवी का प्रसाद भी ग्रहण करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करवाएं घर बैठे अपने प्रियजन के नाम से मां वैष्णो देवी की आनलाइन पूजा

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोनाकाल के दौरान देश-विदेश में बसे मां भगवती के अनन्य भक्तों के लिए आनलाइन पूजा करने का भी विकल्प तैयार किया है। अभी तक सैकड़ों श्रद्धालु श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की इस अनूठी सेवा का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। अगर आप भी घर बैठे मां भगवती की पूजा कर उनका आर्शीवाद चाहते हैं तो आपको बस श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे आनलाइन पूजा करने की बुकिंग करवानी होगी।

    पूजा करने के विकल्प को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। पहले वर्ग में आनलाइन पूजा और दूसरे वर्ग में शारीरिक रूप से आयोजनस्थल पर मौजूद यज्ञशाला में पूजा। पहले वर्ग में आनलाइन पूजा करवाने वाले भक्त के लिए 2100 रुपये पूजा की फीस निर्धारित की गई है। इसमें जिस भक्त के नाम पर पूजा करवाने के आप इच्छुक हैं उसके लिए उस भक्त के नाम पर पंजीकरण करवाना होगा। इच्छुक भक्त किसी भी दिन, किसी भी समय के लिए अपने प्रियजन के नाम से आनलाइन पूजा करवा सकता है। लेकिन इसके लिए पहले आनलाइन पंजीकरण करवाना बहुत जरूरी है। हवन और पूजा के दौरान जिस भक्त के नाम से पूजा की जाएगी उसके नाम से बाकायदा पूजा और हवन होगा।

    दूसरे वर्ग के तहत शारीरिक रूप से भी किसी भी परिवार के अधिकतम पांच सदस्य हवन और पूजा में सम्मिलित हो सकते हैं। इसके लिए 11 हजार रुपये की राशि पूजा के लिए निर्धारित की गई है। अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और आप हवन और पूजा में भाग लेना चाहते हैं तो आनलाइन पंजीकरण करवाना पड़ेगा।

    ऐसे मिलेगा घर बैठे मां भगवती का प्रसाद

    आनलाइन पूजा और हवन की विधि संपन्न होने के उपरांत आपको घर के पंजीकृत पते पर प्रसाद की सामग्री स्पीड पोस्ट के माध्यम से तीन दिनों के भीतर मिल जाएगी। इसके अलावा भारतीय पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर भी भक्तजन माता वैष्णो देवी मंदिर का प्रसाद मंगवा सकते हैं। इसके अलावा भारतीय पोस्ट की वेबसाइट पर भारत के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों से भी आप आनलाइन प्रसाद मंगवाने की जानकारी हासिल कर सकते हैं।