Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बरपा था BSF का कहर, पाकिस्तान की 72 चौकियां हुई थी तबाह; जान बचाकर भागे थे दुश्मन

    Updated: Tue, 27 May 2025 09:28 PM (IST)

    जम्मू में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की 72 चौकियों को नष्ट कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। बीएसएफ के आईजी ने बताया कि सीमा की सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ाई जा रही है और जल्द ही उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

    Hero Image
    पाकिस्तान की 72 चौकियों, 47 फावर्ड डिफेंस लोकेशनों पर सीमा सुरक्षा बल का कहर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर करार आघात करने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सटीक कार्रवाई करते हुए उसकी 72 चौकियों व 47 फावर्ड डिफेंस लोकेशनों पर कहर बरपाया था। जम्मू में 192 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दुश्मन चौकियों, टावरों व बंकरों पर गोले दाग कर उन्हें नष्ट कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस करारे आघात के दौरान सीमा प्रहरियों ने पाकिस्तानी सैनिकों, रेंजर्स को अपनी चौकियों छोड़ कर जान बचाने के लिए भागने को मजबूत कर दिया था। सीमा सुरक्षा बल के आईजी शशांक आनंद ने बताया कि लक्षित कार्रवाई में दुश्मन को कड़ा आघात हुआ था लेकिन सीमा सुरक्षा बल के बुनियादी ढांचे को सीमा पार से हुई कार्रवाई में कोई नुकसान नही हुआ था।

    पाकिस्तान से ड्रोन से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था

    ऑपरेशन सिंदूर के सटीक प्रहारों से हताश पाकिस्तान ने जम्मू में सीमा सुरक्षा बलों की चौकियों को निशाना बनाने के लिए नीची उड़ान भरने वाले ड्रोन इस्तेमाल किए थे। पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर ड्रोन से विस्फोटक भी गिराए थे।

    सीमा सुरक्षा बल के आईजी ने बताया कि दुश्मन के ड्रोन द्वारा गिराए गए विस्फोटक फटने से सीमा की रक्षा कर रहे तीन वीर बलिदान हुए थे। सीमा की सुरक्षा के लिए ड्रोन को एक बड़ी चुनौती करार देते हुए आईजी ने कहा कि हम निगरानी व रक्षात्मक उपायों को और बेहतर बना रहे हैं।आने वाले महीनों में और अधिक उन्नत तकनीकों को सीमा सुरक्षा बल के बेड़े में शामिल किया जाएगा।