Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तान सांबा सेक्टर में घुसपैठ करवाने की रच रहा है साजिश, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ हाई अलर्ट

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 09:03 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर में सेना-स़ुरक्षा बलों के मिलकर दुश्मन को नाकाम बनाने की रणनीति कुछ दिन पहले हुई एकीकृत मुख्यालय की बैठक में बनी थी।भले ही संभागीय स्तर पर कोर ग्रुप की बैठक को कोरोना से उपजे हालात में टाल दिया गया हो लेकिन काम मिल-जुलकर ही हो रहा है।

    Hero Image
    इस समय सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सीमा के दौरे कर रहे हैं।

    जम्मू, राज्य ब्यूराे। पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को शह देने के लिए गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने के साथ ड्राेन से हथियार भेजने जैसी नापाक हरकत करने की तैयारी में है। सीमा पार से ऐसी सूचनाएं मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट की घोषणा करने के साथ सीमा को खंगालने की अपनी मुहिम को तेज कर दिया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के ऐसी पुख्ता खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू के सांबा सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की साजिश रची गई है। ऐसे में दुश्मन की चाल नाकाम बनाने के लिए त्रिस्तरीय रणनीति पर काम हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा के संवेदनशील इलाकों में पहले सीमा सुरक्षाबल, उसके बाद सेना व तीसरे चक्र में जम्मू कश्मीर पुलिस ने तैनाती बढ़ाने के साथ पेट्रोलिंग में तेजी के साथ अतिरिक्त नाके लगा दिए हैं। सीमा पर संदिग्ध लाेगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है।

    मिल रही खुफिया जानकारियों के अनुसार, इस समय जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार आतंकवादियों के चार दल सक्रिय हैं। ऐसे पुख्ता सूचनाएं हैं कि इन दलाें ने कुछ इलाकों में रैकी भी की है। ऐसे में इस समय सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सीमा के दौरे कर रहे हैं।

    जम्मू फ्रंटियर के आईजी डीके बूरा के साथ सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त डीजी एनएस जम्वाल भी सीमा के हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं।सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जागरण को बताया कि हमने दुश्मन की चाल नकारने के लिए सीमा पर पूरी तैयारी कर रखी है। ठंड से उपजे हालात को देखते हुए सीमा को सुरक्षित बनाने के पूरे प्रबंध किए गए हैं।

    सीमा प्रहरियों का हौंसला बुलंद है। गणतंत्र दिवस को सुरक्षित बनाने के लिए सेना व पुलिस के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है।वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगाई है। पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह लगातार बैठकें कर तैयारियों को तेजी दे रहे हैं। डीजी का कहना है कि हमारी ओर से सभी सुरक्षा प्रबंध किए हैं। उनका कहना है कि मिलजुल कर निगरानी करने की व्यवस्था के तहत कड़ी सर्तकता से देशविरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम बनाया जाएगा।

    जम्मू कश्मीर में सेना-स़ुरक्षा बलों के मिलकर दुश्मन को नाकाम बनाने की रणनीति कुछ दिन पहले हुई एकीकृत मुख्यालय की बैठक में बनी थी। अब भले ही संभागीय स्तर पर कोर ग्रुप की बैठक को कोरोना से उपजे हालात में टाल दिया गया हो लेकिन काम मिलजुल कर ही हो रहा है। देश के दुश्मनों को लेकर मिलने वाली सभी खुफिया जानकारी साझा करने के बाद एक दूसरे को विश्वास में लेकर ही आगे की कार्यवाही की जा रही है।