Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान! जम्मू में 1557 रेलयात्रियों पर एक्शन; वसूले गए 11 लाख

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 02:41 AM (IST)

    त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण, उत्तर रेलवे के जम्मू रेल डिवीजन ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 845 मामलों में पांच लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। पिछले तीन दिनों में, 1557 यात्रियों से 11 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। यात्रियों से वैध टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की गई है।

    Hero Image

    बिना टिकट 1557 रेलयात्रियों से वसूले गए 11 लाख रुपये

    जागरण संवाददाता, जम्मू। त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के जम्मू रेल डिवीजन ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। विशेष अभियान के दौरान 845 मामलों में कार्रवाई करते हुए रेलवे ने पांच लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू रेल डिवीजन के सीनियर कामर्शियल मैनेजर उचित सिंघल की अध्यक्षता में गठित टीमों ने जम्मू, कटड़ा, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, श्रीनगर और बड़गाम जैसे विभिन्न स्टेशनों पर जांच की।

    पिछले तीन दिन में 1557 यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिससे लगभग 11 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। सिंघल ने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर यात्रा करें और रेलवे के नियमों का पालन करें।