Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू : आरएसएस की आरएसपुरा इकाई ने किया गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400वें प्रकाशोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 05:13 PM (IST)

    कश्मीरी पंडितों सहित पूरे भारत वर्ष के समाज धर्म की रक्षा करते हुए स्वयं को विलीन कर गए। आज संघ पूरे देश में नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के बलिदानी जीवन को समाज में बताकर जागरूक करने का आह्वान कर रहा है।

    Hero Image
    गुरु श्री तेग बहादुर जी के बलिदानी जीवन को समाज में बताकर जागरूक करने का आह्वान कर रहा है।

    आरएसपुरा, संवाद सहयोगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस) की आरएसपुरा इकाई की ओर से गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर रामेश्वरधाम गीता भवन के सभागार में 'हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर' नाम से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्मों के लोगों ने इसमें भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संघ के प्रचारक प्रदीप कुमार सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखते हुए सिख पंथ के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा समाज को दिए गए योगदान को याद किया गया। संघ प्रचारक ने कहा गुरु तेग बहादुर जी धैर्य, वैराग्य और त्याग की मूर्ति गुरु तेगबहादुर जी ने एकांत में लगातार 20 वर्ष तक 'बाबा बकाला' नामक स्थान पर साधना की।

    उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों सहित पूरे भारत वर्ष के समाज धर्म की रक्षा करते हुए स्वयं को विलीन कर गए। आज संघ पूरे देश में नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के बलिदानी जीवन को समाज में बताकर जागरूक करने का आह्वान कर रहा है। उन्होंने कहा कि संत किसी एक धर्म के नहीं होते और वह अपने विचारों से सभी को नेक रास्ता दिखाते है। गुरुजी ने हमें बताया कि जुल्म के खिलाफ हमें किस तरह से आवाज बुलंद करनी है।

    इस मौके पर संघ कार्यकर्ता और संगत ने शामिल होकर श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चौ शाम लाल,नगर पालिका चेयरमैन सतपाल पप्पी, लायंस क्लब आरएसपुरा प्रधान स्वतंत्र सिंह,भाजपा नेता विक्रम शर्मा, सरदार हजूरी सिंह, राकेश गुप्ता, किशोर शर्मा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।