Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर की सीनियर नेशनल वालीबाल टीम का चयन जल्द, ट्रायल 24 जनवरी को होंगे

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 03:07 PM (IST)

    वालीबाल एसोसिएशन आफ जम्मू कश्मीर के महासचिव विजय कुमार मगोत्रा ने बताया कि भुवनेश्वर में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक महिलाओं एवं पुरुष वर्ग की 70वीं सीनियर नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इसमें देशभर से विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की टीम भाग लेंगी।

    Hero Image
    भुवनेश्वर में 7 फरवरी से 13 महिलाओं एवं पुरुष वर्ग की 70वीं सीनियर नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता शुरू हो रही है।

    जम्मू, जागरण संवाददाता। वालीबाल एसोसिएशन आफ जम्मू कश्मीर प्रदेश की सीनियर नेशनल वालीबाल टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन करने जा रही है। एसोसिएशन की ओर से 24 जनवरी को दो दिवसीय ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

    वालीबाल एसोसिएशन आफ जम्मू कश्मीर के महासचिव विजय कुमार मगोत्रा ने बताया कि भुवनेश्वर में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक महिलाओं एवं पुरुष वर्ग की 70वीं सीनियर नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इसमें देशभर से विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की टीम भाग लेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर प्रदेश की टीम भी भाग लेगी। इसके लिए प्ले फील्ड शास्त्री नगर जम्मू में 24 और 25 जनवरी को दो दिवसीय ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल में सफल रहने वाले खिलाड़ियों के लिए 26 जनवरी से 4 फरवरी तक सुबह और शाम के सत्रों में कोचिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।