जम्मू-कश्मीर में बढ़ने लगी डेंगू के मरीजों की संख्या, एक सप्ताह में आए 66 नए मामले, जानें कौन सा जिला कितना प्रभावित
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के बाद डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 196 मामले दर्ज हुए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है। जम्मू जिले में सबसे अधिक 61 मामले सामने आए हैं। बाढ़ के कारण पानी जमा होने से मच्छर पनपने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग फागिंग अभियान चला रहा है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के बाद कई जगहों पर पानी जमा होने का असर अब दिखने लगा है। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों विशेषकर बाढ़ प्रभावित जिलों में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं।
आने वाले दिनों में यह मामले और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। अब तक जम्मू-कश्मीर में 196 मामले दर्ज हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक जम्मू-कश्मीर में कुल 7217 लोगों की जांच हुई है। इनमें से 196 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। बीते एक सप्ताह में ही 66 मामले दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें- सात दिन बाद भी नहीं खुला वैष्णो देवी मंदिर, कटड़ा में होटल वाले उठा रहे 700 श्रद्धालुओं का खर्च; रहना-खाना सब मुफ्त
यह है जिलों की स्थिति
जम्मू जिले में अब तक सबसे अधिक 61 मामले दर्ज हुए हैं जबकि कठुआ जिले में 53, उधमपुर में 21, सांबा में 19, राजौरी में 16, रियासी में 09, डोडा में 04, कश्मीर में 03, रामबन और पुंछ में दो-दो मामलेे आए। अन्य प्रदेशों से भी अभी तक छह मामले दर्ज हो चुके हैं।सिर्फ किश्तवाड़ जिलेे में अभी तक एक भी मामला नहीं आया है।
2024 से अभी तक 5840 लोगों की हुई जांच
आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष 2024 से अभी तक 5840 लोगों की जांच हुई थी। इनमें से 203 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इस बार कई क्षेत्रों में बाढ़ के बाद पानी जमा है। हालांकि पानी को निकालने और इन क्षेत्रों में सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है लेकिन अभी भी इन क्षेत्रों में मच्छर पनपने और डेंगू के मामले बढ़ने की आशंका है।
शहर में जारी है फागिंग प्लान
स्टेट मलेरियालोजिस्ट डा. ध्रूव जी रैना का कहना है कि बाढ़ के बाद की स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। इन क्षेत्रों में नगर निगमों के साथ मिलकर फागिंग अभियान चलाया हुआ है। विभाग का पूरा प्रयास है कि कहीं पर भी कोई मामला न आए। इन महीनों में पहले से ही डेंगू के मामले आने की आशंका रहती है। इस बार बाढ़ के बाद आशंका और बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- Train Cancelled: बारिश के कारण जम्मू में रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित, 34 ट्रेनें हुई रद
संदिग्ध लोगों के टेस्ट अधिक किए जा रहे
उन्होंने कहा कि इस बार संदिग्ध लोगों के टेस्ट अधिक किए जा रहे हैं। इसका मकसद समय पर बीमारी का पता लगाकर उसका इलाज करना है ताकि सभी स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि जिला स्तर टेस्ट हो रहे हैं और ब्लाक स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं। इससे मरीजों को भी जांच करवाने में कोई परेशानी नहीं आ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में डेंगू पर पूरी तरह से नियंत्रण जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।