Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu : ट्रांसपोटर के सुने घर में चोरों ने लगाई सेंध, हजारों की नकदी और जेवरात चोरी

    By Dinesh MahajanEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 01:03 PM (IST)

    पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल पाए। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को चोरी के इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

    Hero Image
    जब वह वापस लौटे तो चोरों ने घर का मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : सतवारी के बाबलियाना इलाके में चोरों ने ट्रांसपोर्टर के घर में वारदात को अंजाम देकर वहां से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और हजारों रुपये की नकदी को चुरा लिया। घर के मालिक की शिकायत पर सतवारी पुलिस थाने में किसी के भवन में बिना इजाजत घुसने और वहां से सामान चुराने का मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल पाए। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को चोरी के इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। फिलहाल चोरी के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

    पेशे के ठेकेदार सुरेंद्र सिंह निवासी गुरनाम सिंह निवासी रुही, बाबलियाना, लोअर गाड़ीगढ़, सतवारी ने पुलिस को बताया कि बीते रविवार को चोर उनके घर पर घुस आए थे और वहां से 25 हजार रुपये की नकदी और दस तोले सोने के जेवरात जिनका मूल्य लाखों रुपये में है को चुरा लिया। वारदात के समय वह अपने परिवार के साथ किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो चोरों ने घर का मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था।

    घर के अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ कर वहां से नकदी और जेवरात को चुरा लिया। वारदात स्थल से सबूतों को जुटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। काबिलेगौर है कि शहर में चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

    अकसर से देखा गया है कि चोर दिन में रैकी कर उन घरों की निशानदेही करते है जिनके मुख्य द्वार पर ताला लगा होता है। मौका पा कर चोर उन घरों में वारदात को अंजाम देकर कीमती सामान को चुरा कर चंपत हो जाते है।