Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं सुधरे तो सार्वजनिक स्थलों पर वाॅल आफ शेम पर छपेगी फोटो, जम्मू नगर निगम का अनोखा प्रयोग

    By Anchal Singh Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Fri, 21 Nov 2025 05:10 PM (IST)

    सार्वजनिक स्थलों को गंदा करने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त कदम उठाने जा रहा है। शहर को स्वच्छ रखने के लिए 'वाॅल आफ शेम' बनाई जाएगी, जिस पर गंदगी फैलाने वालों की तस्वीरें छापी जाएंगी। इस अनोखे प्रयोग का उद्देश्य लोगों को शर्मिंदा कर गंदगी फैलाने से रोकना है। 

    Hero Image

    इस प्रयोग का मकसद लोगों को पब्लिक जगहों पर गंदगी फैलाने से रोकना है।

    जागरण संवाददता, जम्मू। घर-घर से कचरा उठाने की प्रक्रिया के बावजूद कई लोग घरों के कचरे को खुले स्थानों, नालों में फेंक देते हैं। बार-बार कहने पर नहीं सुधरने वाले ऐसे लोगों की फोटो का पोस्टर बनाकर जम्मू नगर निगम सार्वजनिक स्थलों पर चसपा करने जा रहा है। इसकी शुरूआत कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल अभिनव थिएटर के नजदीक, त्रिकुटा नगर, रिहाड़ी चौक में इन्हें लगाया गया है। आने वाले दिनों जिस मुहल्ले से ज्यादा लोग कचरा फेंकते, खुले में शौच, पेशाब करते दिखेंगे, वहां के चौराहे में इस तरह के पोस्टर लगा दिए जाएंगे जिससे बाकी सबक ले सकें।

    नगर निगम ने इसे वॉल आफ शेम का नाम दिया है। निगम आयुक्त डा. देवांश यादव ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को ऐसे लोगों के फोटो व वीडियो बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि सार्वजनिक स्थलों पर इनके चेहरे बेनकाब हों।वॉल ऑफ शेम पहल शुरू करने का मकसद लोगों को पब्लिक जगहों पर गंदगी फैलाने से रोकना है।

    खुली जगहों पर कचरा फेंकना एक बड़ी समस्या बनी

    नगर निगम द्वारा सफाई बनाए रखने और कचरे को ठीक से निपटाने की लगातार कोशिशों के बावजूद खुली जगहों पर कचरा फेंकना एक बड़ी समस्या बनी हुई है। निगम नियमित तौर पर स्कूली बच्चों, कालेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों, अलग-अलग सरकारी विभागों और सामाजिक संस्थाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम करता है। हालांकि समाज के कुछ हिस्सों से सहयोग कम मिलता है, जिससे कई इलाकों में कचरा जमा हो जाता है।

    जमीन पर हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू नगर निगम के आयुक्त डा. देवांश यादव ने खुद अलग-अलग जगहों पर जाकर जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने लोगों से कूड़ा न फैलाने और शहर को साफ रखने में निगम की कोशिशों का साथ देने की अपील की। शहर के सफाई व्यवस्था के बारे में कुछ लोगों में जागरूकता की कमी को देखते हुए डा. यादव ने सफाई अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

    वॉल ऑफ शेम पर खास तौर पर दिखाया जाएगा

    उन्होंने उन्हें निर्देश दिया कि जो कोई भी खुले में कचरा फेंकता या खुले में शौच करता दिखे, उसकी फोटो और वीडियो लें। इन विजुअल्स को वॉल ऑफ शेम पर खास तौर पर दिखाया जाएगा ताकि लोगों को गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के नतीजों के बारे में पता चले और दूसरों को सफाई बनाए रखने के लिए बढ़ावा मिले।

    वॉल ऑफ़ शेम सफाई के नियमों को तोड़ने वालों की तस्वीरें सार्वजनिक रूप से दिखाएगी। जिससे पूरे शहर में एक कड़ा संदेश जाएगा। कमिश्नर ने यह भी चेतावनी दी कि कचरा डालकर पानी के सोर्स को गंदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह फोटो विभिन्न सीसीटीवी कैमरों से भी एकत्र किए जाएंगे।

    नरमी का समय खत्म हो गया 

    डा. यादव ने जोर देकर कहा कि नरमी का समय खत्म हो गया है। नगर निगम जम्मू को साफ और हाइजीनिक बनाने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जो लोग सफाई के नियमों को नजरअंदाज करेंगे, उन्हें सख्त नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि शहर वासी इस मिशन में हाथ बढ़ाएं और शहर को एक साफ, सेहतमंद और ज्यादा जिम्मेदार शहर बनाने में अपना योगदान दें।