Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम ने फिर रोका मां वैष्णो देवी के भक्तों के पैर, रात भर बारिश से सांझी छत में भूस्खलन; 16 से शुरू हो सकती है यात्रा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:07 AM (IST)

    खराब मौसम और बारिश के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा फिर स्थगित हो गई है। सांझी छत क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है। 26 अगस्त की आपदा में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रार्थना की गई। यात्रा स्थगित होने से श्रद्धालु निराश हैं और प्रवेश द्वार पर इंतजार कर रहे हैं। श्राइन बोर्ड 16 सितंबर को यात्रा शुरू कर सकता है।

    Hero Image
    मौसम बना खलनायक, मां वैष्णो देवी की यात्रा फिर स्थगित। फोटो जागरण

    राकेश शर्मा, कटड़ा। मौसम की बेरुखी तथा लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर मां वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित करने को लेकर मजबूर कर दिया है। वहीं रात भर हुई भारी बारिश के कारण एक बार फिर मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर सांझी छत क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण कंकर पत्थर तथा मालवा आदि मार्ग पर आ गया है जिसको साफ करने को लेकर श्राइन बोर्ड कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मां वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बीते 26 अगस्त को भीषण आपदा में जान गवाने वाले 34 श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर स्थगित होने की सूचना को लेकर श्रद्धालु मायूस तथा नाराज नजर आए और दिनभर प्रवेश द्वार दर्शनी डियोड़ी पर मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर डटे रहे।

    मौसम की बेरुखी ने रोकी मां वैष्णो देवी की यात्रा

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बीते शुक्रवार को घोषणा कर दी थी कि रविवार को मां वैष्णो देवी की यात्रा को सुचारु किया जाएगा परंतु रविवार को अचानक बदले मौसम तथा लगातार हुई बारिश ने एक बार फिर मां वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया है। जिसको लेकर 20वें दिन भी मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार स्थगित रही। वहीं सूत्रों की मानें तो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड आगामी मंगलवार यानी की 16 सितंबर को पवित्र संक्रांति पर्व के अवसर पर मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारु कर सकता है।

    सूत्रों के अनुसार श्राइन बोर्ड फिलहाल मां वैष्णो देवी के नए ताराकोट मार्ग से मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू कर सकता है । क्योंकि मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण एक और जहां भुसखलित भूस्खलित क्षेत्र में कंकड़ पत्थर के साथ ही मिट्टी आदि गिरने की घटनाएं लगातार हो रही है जिसके कारण पारंपरिक मार्ग में फिसलन पैदा हो गई है । मौसम में सुधार के बाद पारंपरिक मार्ग को शुरू करने में कुछ दिनों का वक्त लग सकता है ।

    पारंपरिक मार्ग पर हुआ भूस्खलन

    बीते शनिवार शाम को अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद रात भर लगातार तेज बारिश होती रही जिसके कारण मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर सांझी छत क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है जिसके कारण सड़क मार्ग पर कंकड़ पत्थर के साथ ही मिट्टी दलदल आदि जमा हो गया है। मार्ग को साफ सुथरा करने को लेकर श्राइन बोर्ड के कर्मचारी लगातार कार्य में जुटे हुए हैं पर बेरुख मौसम बाधा उत्पन्न कर रहा है।

    दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए आयोजित हुआ विशेष अनुष्ठान

    मां वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बीते 26 अगस्त को आई भीषण आपदा में 34 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी जिसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसी स्थल पर रविवार को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया है।

    इस विशेष अनुष्ठान में श्राइन बोर्ड के कई प्रकाण्ड पंडित तथा श्राइन बोर्ड व सुरक्षा बल के अधिकारी शामिल हुए और विधिवत पूजा अर्चना मंत्र चरणों के बीच दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए विशेष अनुष्ठान किया और मां वैष्णो देवी से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करें ।

    वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर प्रवेश द्वार दर्शनी डियोड़ी पर अड़े श्रद्धालु

    मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर प्रवेश द्वार दर्शनी डियोड़ी पर दिनभर श्रद्धालु अड़े रहे कि उन्हें मां वैष्णो देवी की यात्रा की अनुमति दी जाए । दूसरी और पुलिस अधिकारियों के साथ ही श्राइन बोर्ड अधिकारी लगातार श्रद्धालुओं को समझाते नजर आए की मौसम एकदम से खराब बना हुआ है और जगह-जगह भूस्खलन के साथ ही फिसलम पैदा हो गई है जिसके कारण मां वैष्णो देवी की यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

    करीब 200 से 300 श्रद्धालु लगातार प्रवेश द्वार दर्शनी डियोड़ी पर डेरा जमाए हुए थे। जिसमें महिलाओं के साथ ही बच्चे बुजुर्ग आदि शामिल थे। मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर रविवार सुबह कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु स्वरूप नगर नॉर्थ दिल्ली के श्रद्धालु विशाल शर्मा, श्रीमती दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की मां वैष्णो देवी की यात्रा रविवार को शुरू हो रही है इसलिए वह मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर आधार शिवीर कटड़ा पहुंचे हैं परंतु यहां पर पहुंचने पर पता चला कि मां वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

    जिसको लेकर वह मायूस है। वहीं उल्हासनगर थाने महाराष्ट्र से अपने आठ साथियों के साथ कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु जगदीश चंद्र ने बताया कि वह बीते शुक्रवार को ही कटड़ा पहुंच गए थे परंतु खराब मौसम का हवाला देकर उन्हें भवन की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

    इसी तरह जिला सांगली महाराष्ट्र के अजय पवार जो अपने 6 साथियों के साथ बीते शुक्रवार कटरा पहुंचे थे कहां की जब तक मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू नहीं होती वह वापस नहीं जाएंगे। इसी तरह बिहार के मधुबनी जिले से अपने 7 साथियों के साथ कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु रमन ने कहा कि श्राइन बोर्ड कटरा में जो श्रद्धालु रुके हुए है उन्हें भवन जाने की अनुमति दे ।