जिला कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र बनी में एक बार फिर आफत बन बरस रही बारिश, जगह-जगह हुआ भूस्खलन, लोगों में डर का माहौल
कठुआ जिले के बनी में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई हैं और कई मकानों में दरारें आ गई हैं। नदी-नाले उफान पर हैं जिससे मक्की की फसल को नुकसान हुआ है। चांदल गांव में एक मकान ढह गया जिसके बाद विधायक ने प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी।

संवाद सहयोगी, जागरण, बनी/कठुआ। जिला कठुआ के दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र बनी में बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरस रही है। सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया।
स्थानीय सड़क मार्ग जो पहले से ही बंद है, वहां पर और ज्यादा भूस्खलन देखने को मिला। बनी वसहोली मार्ग का जो भाग यातायात के लिए बहाल हुआ था उसमें भी भारी तादाद में पहाड़ी मलबा आ जाने की वजह से फिर बंद कर दिया गया है। तेज बारिश के चलते पहले से ही डरे-सहमे लोग पूरी रात जागने पर मजबूर रहे।
यह भी पढ़ें- Udhampur Rainfall: आफत की बारिश में फंसी गर्भवती महिला, जेसीबी की मदद से चुबुनाला पार कर पहुंची अस्पताल
सुबह होते ही बारिश के असर से कई जगहों पर मकानों और दुकानों में लंबी-लंबी दरारें पड़ने की जानकारी सामने आई। जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई। नदी-नाले उफान पर हैं और लोगों की भीड़ जलस्तर देखने के लिए पुल पर उमड़ पड़ी।
इस दौरान नेटवर्क सेवाएं बहाल रही हालांकि कस्बे में बिजली आपूर्ति दिनभर जारी रही। सड़क मार्ग पूरी तरह बंद पड़े हैं। बनी वार्ड नंबर 7 में कई मकानों के अंदर तेज पानी के साथ बड़े-बड़े पत्थर और मलबा घुस गया। गांव बनी, चांदल, कांथल, डगर आदि इलाकों में मक्की की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
वहीं, चांदल गांव में देवराज नामी व्यक्ति का मकान पहले से ही क्षतिग्रस्त था, जो अब पूरी तरह ढह गया। उनका सारा सामान भी नष्ट हो गया। इसी बीच विधायक डॉ रामेश्वर सिंह ने उनके घर में जाकर उन्हें राहत सामग्री वितरण की स्वयंसेवक संगठनों ने भी प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और सामान बांटा।
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित रहने से करोड़ों का नुकसान झेल चुके हैं कटड़ा व्यापारी, केंद्र से मांगा राहत पैकेज
शाम तक लगातार बारिश होती रही और सेवा नदी अपने पूरे उफान पर रही। बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा, इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली दिखीं। अधिकांश लोग अपने घरों के अंदर ही मकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।