Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, हीरानगर में दो ड्रग डीलरों की 86 लाख की संपत्ति जब्त

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:31 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए कठुआ के मथुरा चक गांव में नशा तस्करों की करीब 86 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की। यह कार्रवाई एसएसपी कठुआ के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई। जब्त की गई संपत्ति में जमीन मकान ट्रैक्टर और एक महिंद्रा वाहन शामिल हैं।

    Hero Image
    पुलिस ने संपत्ति पर नोटिस चस्पा कर लेन-देन पर रोक लगा दी है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, हीरानगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के बाद अब जम्मू संभाग में नशे का फैला रहे ड्रग डीलरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। युवाओं को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ अब पुलिस ने नशे के व्यापार से बनाई जाने वाली संपत्ति को जब्त करने का सिलसिला शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी अभियान के तहत राजबाग थाना के अंतर्गत मथुरा चक गांव में पुलिस ने नशा तस्करों की लाखों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ चड़वाल धीरज सिंह कटोच की निगरानी में एसएचओ राजबाग अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें- जिला कठुआ के बनी में बारिश और भूस्खलन से मक्की की फसल बर्बाद, किसानों की पूरे साल की मेहनत पर फिरा पानी

    पुलिस की टीम ने मथुरा चक के रहने वाले तेग अली पुत्र रूलदू दीन और अस्लम पुत्र तेग अली दोनों जो ड्रग तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं कि अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त कर लिया।

    पुलिस ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति में 14 मरले भूमि खसरा नम्बर 31 और दो मंजिला मकान, एक ट्रैक्टर और एक महिंद्रा वाहन शामिल हैं। एक अनुमान के अनुसार इन सबकी कीमत करीब 86 लाख के करीब बताई गई है।

    पुलिस ने जब्त की गई संपत्तियों पर सार्वजनिक नोटिस चस्पा कर स्पष्ट कर दिया है कि इन पर कोई भी लेन देन, बिक्री, ट्रांसफार्मर या लीज नहीं कर सकता। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि इस नोटिस के बाद भी अगर कोई तीसरा पक्ष इस संपत्ति पर किसी प्रकार का दावा करता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी भवन में शारदीय नवरात्र को लेकर सजावट का काम शुरू, जानें विशेषताएं और आकर्षण