Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Rain: हीरानगर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आसपास के इलाकों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 04:42 PM (IST)

    हीरानगर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तरनाह नाले में बाढ़ आने से गुज्जर बस्ती की सड़क कट गई है जिससे बस्ती पर खतरा मंडरा रहा है। कूंथल देवस्थान के भवनों को भी नुकसान का अंदेशा है। कूटा कंडी में नाले में बाढ़ से यातायात बाधित हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

    Hero Image
    jJammu Kashmir Rain: हीरानगर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,

    संवाद सहयोगी, हीरानगर। बुधवार की रात से हो रही मूसलाधार वर्षा से ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    तरनाह नाले में आई बाढ से हीरानगर के साथ लगती रख सरकार गुज्जर बस्ती की सड़क का कटाव होने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया और अब बस्ती को भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी बशीर खान,मुनीर अहमद,का कहना है कि तीन दिन पहले हुई वर्षा के दौरान भी तरनाह नाले में आई बाढ से आधी सड़क वह गई थी।अब पूरी सड़क का कटाव हो चुका है और पानी का बहाव भी बस्ती की तरफ़ बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती के लोगों ने प्रशासन से पानी के बहाव को मोड़ने के लिए तरनाह नाले में चैनल बनाने की मांग की है। वहीं बाढ़ से कूंथल स्थित देव स्थान के भवनों को भी खतरा बना हुआ है। उक्त गांव के निवासी गणेश दत्त, अशोक कुमार, सरदारी लाल अन्य लोगों का कहना है कि बाढ़ से कूंथल देव स्थान के भवन तक कटाव हो चुका है।

    अगर एक दो दिन वर्षा रही तो भारी नुकसान हो सकता है। प्रशासन को कटाव को रोकने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए। वहीं कूटा कंडी क्षेत्र में बेला बेइ नाले में आई बाढ से कई घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान लोगों को जान हथेली पर रखकर नाले के बीच से गुजरना पड़ा।

    वर्षा से गयाल बंड,नौंचक, चक भगवान आदि सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह का कहना है कि प्रशासन नालों पर बराबर नजर रखे हुए हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।

    comedy show banner