Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: जखोल के बाद किशनपुर में देखे गए संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने चलाया तालाशी अभियान।

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:42 PM (IST)

    हीरानगर के किशनपुर में दो संदिग्धों के देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान चलाया। चडवाल चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बताया कि हथियारबंद संदिग्धों ने उससे खाना और हीरानगर का रास्ता पूछा था। पुलिस ने नाकेबंदी की और एसओजी व सेना ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

    Hero Image
    जखोल के बाद किशनपुर में देखे गए संदिग्ध, सुरक्षा बलों ने चलाया तालाशी अभियान।

    संवाद सहयोगी, हीरानगर। राजबाग थाना के अंतर्गत पड़ते जखोल जुथाना में संदिग्धों को देखे जाने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते किशनपुर में वीरवार की रात को एक व्यक्ति द्वारा दो संदिग्धो को देखे जाने के बाद पुलिस तथा सेना ने तालाशी अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार चडवाल चौकी के अंतर्गत कानपुर में पशुओं का पालन करने वाले एक व्यक्ति बताया कि वीरवर की रात को हथियार बंद और पिठू बैग लिए दो संदिग्ध उस के शैड में घुस आए और मुझ से खाना मांगा, मेरे मना करने पर उन्होंने पानी पिया और हीरानगर का रास्ता पूछा, मेरे नहीं बताने के बाद वह चले गए।

    इस के बाद पुलिस को सूचित किया गया और एस एच ओ राज बाग, एसडीपीओ चडवाल धीरज सिंह कटोच, डीएसपी आपरेशन भी मौके पर पंहुच गए और क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी। सुबह एस ओ जी और सेना ने क्षेत्र में संयुक्त तालाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।एस डी पी ओ चडवाल धीरज सिंह कटोच के अनुसार रात को किशनपुर के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने संदिग्धों को देखे जाने की सूचना दी थी।

    क्षेत्र में तालाशी अभियान भी चलाया गया लेकिन कुछ नहीं मिला। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी राजबाग थाने के अंतर्गत क्षेत्र में संदिग्धों को देखे जाने के बाद तालाशी अभियान चलाया गया था। लेकिन कुछ नहीं मिला। अमरनाथ यात्रा के बाद भी भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने सुरक्षा कवच को मजबूत कर रखा है और नियमित नाके बंदी के साथ ही गश्त भी की जाती है।