Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान से कहर बनकर बरस रही बारिश, भूस्खलन-पेड़ गिरने से यातायात-बिजली सप्लाई ठप, लोगाें को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई सड़कें बंद हो गई हैं जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।

    By gagan kohli Edited By: Rahul Sharma Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    जिला राजौरी में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान, कई मार्ग बंद।

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी में एक बार फिर बारिश कहर बनकर बरस रही है। सोमवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जिले में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।

    भारी वर्षा के चलते मंगलवार को जिले के कई हिस्सों में भूस्खलन, पेड़ गिरने और मलबा आने की घटनाओं ने जहां यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया है। वहीं सड़क मार्गों के बंद होने से आम लोगों, यात्रियों और परिवहन सेवाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कुछ कच्चे मकान भी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए। लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार रात को ही मौसम के बिगड़े मिजाज देखते हुए मंगलवार को राजौरी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए थे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में महिला सशक्तिकरण की उड़ान: केंद्र के ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 52 हजार से अधिक महिलाएं 'लखपति दीदी' बनीं

    यह आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) राजौरी की ओर से जारी किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटरंका से खवास सड़क कांगा क्षेत्र में भूस्खलन के कारण बंद हो गई है। थन्ना मंडी से सुरनकोट मार्ग डीकेजी और बफलियाज के बीच भारी भूस्खलन की वजह से यातायात के लिए बंद रहा। इसी तरह गंभीर मुगलान, थन्ना मंडी मार्ग पर भट्टीयन मोड़ और आसपास के कई हिस्सों में मलबा व कीचड़ आ जाने से रास्ता अवरुद्ध है।

    कई गांवों के रास्ते हुए बंद

    खवास क्षेत्र में ओडन सड़क पर भारी भूस्खलन और पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह बंद है, जिससे ग्रामीण इलाकों के लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है। रकीबन मलहूत पुल बाईपास सड़क भी भूस्खलन की चपेट में आकर बंद हो गई है।

    कच्चे मकानों, पशु शेड को पहुंची क्षति

    इस बीच कोटरंका के जगलानू निवासी रशपाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह के मवेशी शेड के ढहने से संपत्ति और पशुधन को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की। राजौरी–पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चिंगस के पास भूस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क का एक हिस्सा ढह गया, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात प्रभावित है।

    यह भी पढ़ें- उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर ऑपरेशनल टॉस्क के दौरान सेना का जवान बलिदान, चिनार कोर ने कहा- सिपाही का बलिदान हमेशा रहेगा याद

    नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ा

    मुसलाधार बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि व नदी-नालों से दूर रहें और अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन ने सभी प्रभावित मार्गों पर बहाली कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रुकावटें आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह प्रभावित मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

    बिजली ढांचे को भी पहुंचा नुकसान

    वहीं बीती रात्रि से राजौरी शहर के साथ साथ अधिकतर क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई ठप चल रही है जिसे बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली बंद होने के कारण आम लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 79 साइकिल चालकों ने की 79 किलोमीटर दूरी तय