Rajouri: मुगल रोड पर बार-बार गिर रहा मलबा, वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने से लग रहा जाम
राजौरी में लगातार बारिश के कारण मुगल रोड पर भूस्खलन हो रहा है जिससे यातायात बाधित है। यात्री पीर की गली और पोशाना क्षेत्र में फिसलन और मलबे की शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने सीमा सड़क संगठन से तुरंत मलबा हटाने का आग्रह किया है। डीएसपी ट्रैफिक ने बीआरओ से बात करने और समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, राजौरी। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से मुगल रोड पर पहाड़ों से मलबा टूट कर सड़क पर गिर रहा है, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और मार्ग पर घंटों जाम भी लग रहा है। जम्मू से कश्मीर वाले मार्ग की हालत खराब होने के कारण अधिकतर बड़े व हल्के वाहन मुगल रोड़ से कश्मीर जा रही है।
मुगल रोड़ से गुजरने वाले जमशेद अहमद, इमरान अहमद, मुहम्मद इकबाल आदि ने कहा कि मुगल रोड़ के ऊपर लगातार मलबा गिर रहा है खासकर पीर की गली के आसपास व पोशाना क्षेत्र में। जिस कारण सड़क पर भारी फिसल बनी हुई है और इस फिसलन में लगातार वाहन फंस रहे है। वाहनों के फंसने के कारण घंटों जाम लग रहा है।
जाम के कारण इस मार्ग से गुजरने वाला हर व्यक्ति परेशान है। उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को चाहिए की वह अपने कर्मचारियों व उपकरणों को उन स्थानों पर रखे जिन क्षेत्रों में मलबा गिर रहा है।
ताकि उसी समय मलबे को हटाने का कार्य शुरू हो सके और लोग बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि न तो सीमा सड़क संगठन इस मामले में कोई ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन।
इस संबंध में बात करने पर डीएसपी ट्रैफिक शिव कुमार का कहना इस संबंध में सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा। हमारा यहीं प्रयास है कि हर यात्री सुरक्षित सफर तय कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।