Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: डोडा विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर बवाल, AAP MP संजय सिंह सहयोगियों के साथ श्रीनगर में नजरबंद

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    डोडा से आप विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए लगाने के बाद रियासी में बवाल मच गया। आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के विधायक इमरान हुसैन श्रीनगर पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया। पुलिस ने डोडा विधायक की हिरासत के विरोध में आयोजित मार्च को विफल करने के लिए यह कदम उठाया।

    Hero Image
    आप नेताओं ने पुलिस कार्रवाई को तानाशाही बताया।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए लगाने के बाद मचा सियासी बवाल तूल पकड़ने लगा है।

    डोडा में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए बुधवार को श्रीनगर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के विधायक इमरान हुसैन को पुलिस ने वीरवार को उनके सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनको किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के चीफ पैट्रन व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला आज सुबह जब आप सांसद व विधायक से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे तो वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के बाद बढ़ा डेंगू-चिकनगुनिया का खतरा, एक सप्ताह में 122 मामले दर्ज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

    अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर में डोडा विधायक मेहराज मलिक की हिरासत के विरोध में आयोजित एक विरोध मार्च को विफल करने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि आप सांसद व विधायक को श्रीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है।

    आपको बता दें कि डोडा में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद संजय सिंह और आप के अन्य सहयोगी गत बुधवार को श्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने यह विरोध मार्च प्रेस एन्क्लेव तक निकालना था, जहां धरने पर बैठने के बाद वह मीडिया के समक्ष डोडा से आप विधायक के खिलाफ लगाए गए पीएसए का मुद्दा उठाने वाले थे।

    हालांकि सुबह से ही सर्किट हाउस, जहां सदस्य ठहरे थे, के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई थी। जिसकी वजह से वह बाहर निकल नहीं सके।

    इस बीच सिंह ने सर्किट हाउस में रहते हुए भी एक वीडियो बयान में पुलिस कार्रवाई की आलोचना की और इसे 'तानाशाही' और लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताया। इसी के साथ उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर भी लिखा कि बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की ख़बर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये उन्हें मिलने नहीं दिया गया। ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?

    यह भी पढ़ें- जम्मू में 400 घंटों बाद भी गुलजार नहीं हुए उजड़े आशियाने, 17 दिन पहले तीन घंटों की बारिश ने मचाई थी हर तरफ तबाही

    आप नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस श्रीनगर प्रेस क्लब में होनी थी, लेकिन इससे पहले कि वो सर्किट हाउस से बाहर निकल पाते सुरक्षा बलों ने उन्हें वहीं रोक लिया और प्रेस क्लब के गेट भी बंद कर दिए। इसी वजह से ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हो सकी और प्रोग्राम रद्द हो गया।

    इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मुदस्सिर अहमद ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने से रोकना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है।

    श्रीनगर प्रशासन ने फिलहाल इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई कश्मीर घाटी में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए उठाया है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर के किसानों और फल व्यापारियों को रेलवे की सौगात: बडगाम से दिल्ली तक पार्सल ट्रेन सेवा शुरू

    बताया जा रहा था कि विरोध मार्च के बाद सांसद आप सदस्यों से बैठक कर विधायक की गिरफ्तारी के मामले को लेकर प्रदर्शनों का सिलसिला तेज करने की योजना बनाने जा रहे थे।