Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP MLA मेहराज मलिक पर लगाए गए PSA पर CM Omar Abdullah ने उठाए सवाल, हजरबल मामले पर भी दिया बयान

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:28 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने डोडा से आप पार्टी के विधायक मेहराज मलिक पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज करने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह कदम अनुचित है और लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाने वाला है। उमर ने कहा कि एक निर्वाचित विधायक को पुलिस थानों में घसीटकर पूछताछ की जा रही है जबकि हज़रतबल में माहौल बिगाड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    Hero Image
    उमर अब्दुल्ला ने पीएसए लगाने को पूरी तरह से गलत बताया।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को डोडा से आप पार्टी के विधायक मेहराज मलिक पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज करने के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कदम अनुचित और लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुँचाने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते उमर अब्दुल्ला ने कहा "क्या कोई मुझे बता सकता है कि असल में उनकी क्या गलती है? क्या उन्होंने पथराव करवाया? क्या उन्होंने शांति और व्यवस्था भंग की? सच तो यह है कि हज़रतबल में माहौल बिगाड़ने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि एक निर्वाचित विधायक को पुलिस थानों में घसीटकर पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: डोडा से AAP विधायक मेहराज पर क्यों लगा PSA? विवादों से रह चुका है पुराना नाता

    उमर ने आगे कहा, "अगर उनकी ओर से कोई कमी थी, तो उसे विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में विधानसभा में संबोधित किया जाना चाहिए था। लेकिन पीएसए लगाना पूरी तरह से गलत है। इससे लोगों का लोकतंत्र में विश्वास कम होता है।"

    मुख्यमंत्री ने कहा, "13 जुलाई को कई नेताओं को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया। 14 जुलाई को मेरे साथ भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। अब एक और विधायक को पीएसए के तहत हिरासत में लेना गलती ही है। ऐसे कदम न तो सही हैं और न ही लोकतंत्र के लिए स्वस्थ हैं।