Delhi Blast: स्पेशल जांच एजेंसी ने तुफैल को श्रीनगर से किया गिरफ्तार, लाल किला सुसाइड बॉम्बर से जुड़े हैं तार
दिल्ली के लाल किला आत्मघाती आतंकी हमले के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल जांच एजेंसी (एसआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एसआईए ने श्रीनगर के बटमालू इलाके से तुफैल नियाज नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसआईए के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
-1763815406538.webp)
Delhi Blast: स्पेशल जांच एजेंसी ने तुफैल को श्रीनगर से किया गिरफ्तार। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दिल्ली लाल किला आत्मघाति आतंकी हमले के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल जांच एजेंसी (एसआईए) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसआईए ने शनिवार को श्रीनगर के बटमालू इलाके से तुफैल नियाज नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी ने शनिवार को एक 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शहर के बटमालू इलाके के निवासी तुफैल नियाज़ भट के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उसे 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले की चल रही जांच के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अक्टूबर के मध्य में नौगाम के बनपोरा में दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी भरे पोस्टर चिपकाने की श्रीनगर पुलिस द्वारा जांच शुरू करने के बाद पूरे मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीनगर डॉ. जीवी संदीप चक्रवर्ती ने स्वयं जांच का नेतृत्व किया और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर पहले तीन संदिग्धों - आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद - को गिरफ्तार किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।