Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर हवाई अड्डे से कल बहाल होंगी हज फ्लाइटें, 648 श्रद्धालु भरेंगे मदीना के लिए उड़ान; पढ़ें पूरी खबर

    Hajj 2025 Flight Schedule श्रीनगर हवाई अड्डे से बुधवार को हज उड़ानें फिर से शुरू होंगी। ऑपरेशन सिंदूर के कारण छह दिनों तक हवाई अड्डा बंद रहा था। हज कमेटी के अनुसार स्पाइस जेट के दो विमान 648 हज यात्रियों को लेकर मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। यात्रियों को हज हाउस में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इससे हज यात्रियों को राहत मिलेगी।

    By raziya noor Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 13 May 2025 04:47 PM (IST)
    Hero Image
    बुधवार से श्रीनगर हवाई अड्डे से हज फ्लाइटें होंगी बहाल (File Photo)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Hajj 2025 Flight Status: ऑपरेशन सिंदूर के चलते लगातार छह दिनों तक बंद रहने के बाद जहां आज श्रीनगर हवाई अड्डे पर नागिरक फ्लाइटों का आवागमन बहाल हो गया। वहीं बुधवार को इस हवाई अड्डे से हज उड़ानें बहाल हो जाएगी और 348 हज श्रद्धालुओं स्पाइस जेट के दो विमानों में मदीना रवाना होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ शुजात चौधरी ने इस सिलसिले में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को उक्त एयरलाइन के दो विमान 324-324 हज श्रद्धालुओं को लेकर मदीना रवाना होंगे।

    सुरक्षा कारणों के चलते बंद था हवाई अड्डा

    उन्होंने कहा कि संबंधित हज श्रद्धालुओं को सूचित किया गया है और उन्हें बुधवार तड़के हज हाउस रिपोर्ट करने को कहा गया है। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के चलते 7 मई से सुरक्षा कारणों के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे को बंद किए जाने के चलते नागिरक फ्लाइटों के साथ-साथ हज फ्लाइटें भी उड़ान नही भर सकी थी।

    हवाई अड्डे के निदेशक ने की पुष्टि

    हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने हवाई अड्डे पर फ्लाइटों की आवाजाही बहाल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार दोपहर 1:04 बजे दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर लैंड किया। उन्होंने कहा कि गत दिनों हवाई अड्डा बंद रहने के दौरान जिन यात्रियों की फ्लाइटें रद्द हुई थी,उनकी फ्लाइटें शेड्यूल नए सिरे से शेड्यूल की जा रही है।

    2 फ्लाइटें जेदाह के लिए रवाना

    सनद रहे कि श्रीनगर हवाई अड्डा देश के उन 32 हवाई अड्डों में शामिल हैं, जिन्हें आपरेशन सिंदूर के चलते बंद किया गया था। ज्ञात हो कि हवाई अड्डे के लगातार छह दिनों तक बंद रहने के चलते जम्मू कश्मीर प्रदेश से हज श्रद्धालुओं की शेड्यूल की गई फ्लाइटें भी रद की गई थी।

    हज कमेटी के अनुसार कल यानी बुधवार 14 मई से श्रीनगर हवाई अड्डे पर से हज श्रद्धालुओं की रवानगी भी बहाल हो जाएगी और कल 2 फ्लाइटें जेदाह के लिए रवाना की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी धाम पर श्रद्धालुओं ने अंधेरे में तय की यात्रा, ड्रोन की हलचल के बीच भवन पर हुआ ब्लैकआउट