ट्रंप के टैरिफ का कश्मीर के कालीन पर असर: फैसले ने बढ़ाई बुनकरों की चिंता, बोले- हस्तशिल्प को लगेगा जोरदार झटका
कश्मीर के कालीन निर्माताओं ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है जिससे हस्तशिल्प क्षेत्र को नुकसान पहुँच सकता है। नए नियमों के अनुसार कश्मीरी कालीनों पर 52.9% शुल्क लगेगा जबकि पहले यह केवल 2.9% था। निर्यातकों को डर है कि इससे कीमतें बढ़ेंगी और बिक्री प्रभावित होगी।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर घाटी के कालीन निर्माताओं ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ वृद्धि पर चिंता जताई और कहा कि उनका यह कदम पहले से ही कमजोर हस्तशिल्प क्षेत्र को बर्बाद कर सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्त्रों पर टैरिफ बढ़ाने के निर्णय ने घाटी के बुनाई समुदाय में व्यापक अस्थिरता पैदा की है। नए नियमों के साथ कश्मीरी कालीन अब अमेरिकी बाजार में 52.9 प्रतिशत शुल्क के अधीन हैं, जबकि पहले यह सिर्फ 2.9 प्रतिशत था।
निर्यातकों को डर है कि तेज वृद्धि से अमेरिका में खरीदने वालों के लिए हाथ से बुने गए कालीनों की कीमतें बेतहाशा बढ़ जाएंगी, एक ऐसा देश जो लंबे समय से उनका सबसे विश्वसनीय बाजार बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- मक्की की फसल ने तोड़ी जम्मू कंडी किसानों की कमर, पांच हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि में हुआ नुकसान
टैरिफ उत्पादन-बिक्री दोनों को करेगा प्रभावित
कश्मीर हेरिटेज कॉरपोरेशन के प्रमुख याकूब बाफंदा, जिनकी इकाइयां श्रीनगर और आस-पास के गांवों में हैं, ने कहा कि टैरिफ सीधे तौर पर उत्पादन और बिक्री दोनों को प्रभावित करेगा। उन्होंने बताया कि उनके व्यवसाय में लगभग 60 श्रमिक कार्यरत हैं, जिन पर कई परिवार निर्भर हैं। "वास्तव में, इस संबंध में बहुत सारी समस्याएँ आएंगी। टैरिफ वृद्धि हमारे व्यवसाय को कई तरीकों से प्रभावित करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि एक लाख रुपये का कालीन टैरिफ के बाद एक लाख पच्चीस हजार रुपये का हो जाता है, तो खरीदार मुंह मोड़ लेंगे। उनके अनुसार, स्थिति पहले ही चिंताजनक थी। उन्होंने चेतावनी दी कि 95 प्रतिशत व्यवसाय ध्वस्त हो चुका है, केवल 5 से 10 प्रतिशत बाजार बचा है। उन्हें डर था कि नया शुल्क जो थोड़ा बहुत बचा है, उसे मिटा सकता है।
टैरिफ को घटना आवश्यक है
बाफंदा के उत्पादन इकाइयाँ श्रीनगर और सोनावरी, बरामुला और बंडिपोरा के गांवों में फैली हुई थीं। उद्योग के उनके एक सहयोगी ने समझाया कि उनकी मांग सरल थी: टैरिफ को घटाना आवश्यक है, अन्यथा सौदे नहीं किए जा सकेंगे और ये कारीगरी जीवित नहीं रह सकेगी।
यह भी पढ़ें- जम्मू संभाग में आज खुले बंद स्कूलों के ताले, लेकिन बच्चों को स्कूल आने के लिए अभी करना होगा कुछ ओर दिन इंतजार
कश्मीर का कालीन उद्योग, जो कभी एक फलदायी निर्यात कमाई करने वाला और सांस्कृतिक पहचान की एक महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति था, पिछले एक दशक से लगातार घट रहा है। इस क्षेत्र का सामना कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जैसे कि संकुचित अंतरराष्ट्रीय बाजार, तीव्र प्रतिस्पर्धा और नीतिगत चुनौतियाँ जो कारीगरों का कहना है कि उनकी आजीविका को क्षीण कर रही हैं। नवीनतम टैरिफ बढ़ोतरी से व्यापारी डरते हैं कि यह संकट को और गहरा कर सकता है और हजारों कारीगरों को और गरीबी में धकेल सकता है।
कारीगरों ने चेतावनी दी कि अगर भारी टैरिफ से राहत नहीं मिली तो सदियों पुरानी यह कला अपने सबसे महत्वपूर्ण बाजार में अपना स्थान खो सकती है। आपको बता दें कि घाटी की इस प्राचीन कला से अभी भी हजारों लोग अपनी आजीविका कमाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।