Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली ने खोली कश्मीर शिक्षा व्यवस्था की पोल, अनुपस्थित अधिकारियों के आंकड़े कर देंगे हैरान

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    कश्मीर में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली ने शिक्षा विभाग की पोल खोल दी है। उत्तरी कश्मीर में 1698 अधिकारी और अध्यापक अनुपस्थित पाए गए जिनमें ज़िला शिक्षा अधिकारी स्तर के लोग भी शामिल थे। बांडीपोर बारामूला और कुपवाड़ा में बड़ी संख्या में कर्मचारी अनुपस्थित लेट या जल्दी चले गए थे। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण माँगा है।

    Hero Image
    संयुक्त शिक्षा निदेशक ने उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। ऑनलाइन उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली ने कश्मीर संभाग में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

    उत्तरी कश्मीर में स्कूल शिक्षा विभाग के 1698 अधिकारी, कर्मचारी और अध्यापक पहली सितंबर को अनुपस्थित पाए गए हैं। हद तो यह है कि अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों में जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। स्कूल शिक्षा स्कूल शिक्षा विभाग (एसईडी) में लागू ऑनलाइन उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली से इनकी अनुपस्थिति को चिह्नित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची में न केवल शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी बल्कि मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ), डिप्टी-सीईओ और क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी (जेडईओ) जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- ईद-ए-मिलाद उन नबी के अवकाश पर कश्मीर में शुरू हुआ विवाद, जानें क्यों मजहबी नेताओं ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया

    अनुपस्थित रहने वालों में सीईओ बांडीपोर अल्ताफ हुसैन तारा, बांडीपोर के डिप्टी सीईओ डा जीएम पुजू, सीईओ बारामुला बशीर अहमद शाह, सीईओ कुपवाड़ा मेहराजुद्दीन शाह, जेडईओ सोपोर फहमीदा अख्तर और जेडईओ सिंहपोरा (कलां) सैफ-उद-दीन चिची शामिल हैं।

    विडंबना यह है कि डिप्टी सीईओ अपने-अपने ज़िलों में आनलाइन उपस्थिति प्रणाली के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं। उत्तरी कश्मीर के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से उनके आचरण के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि 1698 अनुपस्थित कर्मचारियों में से 283 बांडीपोरा, 889 बारामूला और 526 कुपवाड़ा से थे। उपस्थिति रिकार्ड से पता चला है कि 2097 कर्मचारी ड्यूटी पर देर से पहुंचे। इनमें बारामूला के 1,076, बांडीपोरा में 238 और कुपवाड़ा में 783 कर्मचारी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- चिकित्सा शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहा जम्मू-कश्मीर, अब देशभर से मेडिकल की पढ़ाई करने आ रहे विद्यार्थी

    तीनों ज़िलों के सीईओ को भेजे गए आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि यह देखा गया है कि पहली सितंबर को बड़ी संख्या में कर्मचारी या तो अनुपस्थित थे, देर से पहुँचे या जल्दी चले गए। संबंधित कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर इन अनियमितताओं के बारे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।

    आदेश में आन ड्यूटी" और आटो चेक-आउट" सुविधाओं के दुरुपयोग के खिलाफ भी चेतावनी दी गई है और यह कहा गया है कि बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- एओसी शर्मा ने लद्दाख में वायुसेना की ऑपरेशनल तैयारियों को दी तेजी, भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा चुनौतियों पर की बैठक

    comedy show banner
    comedy show banner