Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा आतंकी, हथियारों का जखीरा बरामद; किसी बड़े हमले की थी साजिश

    श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने त्राल में एक आतंकी को गिरफ्तार करके श्रमिकों की लक्षित हत्या का षड्यंत्र विफल कर दिया। पकड़े गए आतंकी से हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी त्राल में लक्षित हत्या के लिए मौके की तलाश में है। तलाशी अभियान में लश्कर ए तैयबा से जुड़े टीआरएफ के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा आतंकी (आतंकी प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक आतंकी को गिरफ्तार कर दूसरे राज्यों के श्रमिकों की लक्षित हत्या के एक षड्यंत्र को विफल कर दिया। पकड़े गए आतंकी से एक पिस्तौल, एक मैगजीन व कारतूस बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आतंकी त्राल या उसके आसपास किसी लक्षित हत्या के लिए मौके की तलाश में है। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने त्राल में छिपे लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ के एक आतंकी को गिरफ्तार लिया।

    आतंकी साकिब रियाज शोपियां जिला का रहने वाला है और करीब साढ़े तीन माह पहले आतंकी बना था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी से पूछताछ जारी है। उसने पुलवामा और शोपियां में सक्रिय लश्कर व टीआरएफ के नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारियां उपलब्ध कराई हैं।

    वहीं उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में भुवन राजवार के जंगल में सुरक्षाबलों ने जमीन में दबे हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया। जवानों ने खुदाई कर 22 यूबीजीएल ग्रेनेड, एक यूबीजीएल लांचर, एसाल्ट राइफल के 15 कारतूस, आधा किलो विस्फोटक और अन्य सामान बरामद कर लिया।