लद्दाख में सोना जब्ती मामले में ईडी का बड़ा एक्शन: दिल्ली एनसीआर में पांच, लद्दाख में दो जगह तलाशी ली
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लद्दाख में 108 किलोग्राम सोना जब्ती मामले में दिल्ली-एनसीआर और लद्दाख में तलाशी ली जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत की गई। पिछले साल आईटीबीपी ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास दो लोगों को 108 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा था जो चीन से तस्करी कर लाया गया था।

राज्य ब्यूरो,जागरण, श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बीते वर्ष 108 किलोग्राम सोने की जब्ती के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली-एनसीआर में पांच और लद्दाख में दो जगहों पर तलाशी ली है।
इस कार्रवाई में ईडी ने कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। ईडी ने तलाशी की कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के प्रावधानों के तहत की है।
आपको जानकारी हो कि जुलाई 2024 में आईटीबीपी के जवानों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास दो लोगों को 108 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा था। यह सोना तस्करी के जरिए चीन से लाया गया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू में प्रदर्शन से लगे जाम ने छीन ली दो साल की बच्ची की सांसें, आप MLA की गिरफ्तारी को लेकर हो रहा था विरोध
ईडी के प्रवक्ता ने बताया कि डीआरआई ने भी इस मामले की जांच की है और उनकी जांच से पता चला है कि इस तरह से 1064 किलोग्राम विदेशी मूल के सोने का लेन-देन किया गया था और भुगतान यूएसडीटी/टीथर के माध्यम से किया गया था।
डीआरआई ने सीओएफईपीओएसए के तहत 10 लोगों को हिरासत में लिया है और वे अभी भी सीओएफईपीओएसए की हिरासत में हैं।
ईडी ने अपनी जांच मेंपता लगाया है कि तस्करी किया गया विदेशी मूल का सोना एक चीनी नागरिक भू-छयुम-चुम द्वारा भारत-चीन सीमा (तिब्बत क्षेत्र) के रास्ते भारत में तेंदु ताशी नामक व्यक्ति को अवैध रूप से भेजा जा रहा था। सोने की तस्करी के इस रैकेट का मास्टर माइंड तेंदु ताशी ही है।
चीन से तस्करी कर लाए गए सोने को लद्दाख से दिल्ली तक पहुंचाना और उसके आगे खपत को सुनिश्चित करना तेंदु ताशी की ही जिम्मेदारी है। जांच में यह भी पता चला है कि भू-छयुम सोने को तिब्बत में तेनजिन खंडप तक पहुंचाता था।
यह भी पढ़ें- AAP विधायक मेहराज मलिक पर लगा PSA, जम्मू में धधक उठा उग्र प्रदर्शन
उसके बाद तेनजिन साने को भारत-चीन सीमा तक पहुंचाने और उसे वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी इलाके में भारतीय कुलियों को सौंपने का जिम्मा संभालता है। तेंदु ताशी के निर्देश पर, तेनज़िन खंडप के चाचा, तेनज़िन सम्फेल ने चीन से 108 किलोग्राम सोना प्राप्त करने ेके लिए दो कुलियों की व्यवस्था की थी।
ईडी की जांच में यह भी पता चला है कि तेंदु ताशी ने वर्ष 2023 और 2024 के दौरान अपने सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की मदद से चीन सीमा से भारत में 800 करोड़ रुपये मूल्य का 1064 किलोग्राम सोना सफलतापूर्वक तस्करी किया है।
तस्करी किया गया सोना दिल्ली में कुछ लोगों को दिया जाता था, जो उसे दिल्ली के विभिन्न स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं/व्यापारियों को बेचते थे। कि उक्त विदेशी सोने की खरीद के लिए भुगतान क्रिप्टोकरेंसी (यूएसडीटी/टीथर) के माध्यम से भु-चुम को किया गया था। मामले की आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।