जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, आतंकी साजिश मामले में हो रही कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) (NIA Raids) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) समेत पांच राज्यों में 22 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी एक आतंकी साजिश मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के बारामूला कुलगाम अनंतनाग और पुलवामा जिलों में छापेमारी जारी है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 जगहों पर छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी एक आतंकी साजिश मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में छापेमारी जारी है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
(समाचार एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।