पहलगाम में पकड़ी गई मादक पदार्थ की पड़ी खेप, पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार
श्रीनगर के पहलगाम में पुलिस ने एक किराए के मकान पर छापा मारकर 95 किलोग्राम फुक्की बरामद की। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है जबकि मकान मालिक फरार हो गया। विशेष सूचना पर एसडीपीओ पहलगाम की मौजूदगी में यह छापेमारी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। सोमवार देर शाम पहलगाम के ग्रेंडश गांव में एक किराए के मकान पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 95 किलोग्राम फुक्की बरामद की, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि मकान मालिक भागने में सफल रहा।
अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष सूचना पर एसडीपीओ पहलगाम और एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान, छह बोरी प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई, जिनमें से तीन पिसी हुई फुक्की से भरी थीं और तीन अफीम की फलियों से भरी थीं, जिनका कुल वजन 95 किलोग्राम था।
पुलिस ने मौके से ऐनोबरा निवासी परवेज अहमद बोकेड पुत्र बशीर अहमद बोकेड को गिरफ्तार किया। मकान मालिक, जिसकी पहचान मुख्तार अहमद बोकेड पुत्र रफीक अहमद के रूप में हुई है और जो वर्तमान में ग्रेंडश में रह रहा है, फरार है। स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 62/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।