Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी हिंदुओं की संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:20 PM (IST)

    श्रीनगर के मंडलायुक्त अंशुल गर्ग ने घाटी में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं की संपत्तियों पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रभावी अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने शिकायतों के समाधान और मंदिरों की भूमि का सीमांकन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। गर्ग ने नोडल अधिकारी नियुक्त करने और लंबित अदालती मामलों की निगरानी करने के भी निर्देश दिए ताकि समय पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

    Hero Image
    कश्मीरी हिंदुओं की संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर के मंडलायुक्त अंशुल गर्ग ने मंगलवार को घाटी में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं की संपत्तियों और जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए एक प्रभावी अभियान चलाने का निर्देश दिया।

    उन्होंने विस्थापितों की शिकायतों के समाधान और अन्य मुद्दों की समीक्षा करते हुए अदालत के निर्देशों के अनुसार सभी मंदिरों की भूमि का सीमांकन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

    बैठक में सभी जिला उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, विधि विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

    गर्ग ने सभी उपायुक्तों को अपने कार्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया, ताकि शिकायतों का उचित रिकॉर्ड रखा जा सके और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं से संबंधित लंबित अदालती मामलों की निगरानी की जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें