श्रीनगर और बारामूला के कई इलाकों में 15 सितंबर को प्रभावित रहेगी बिजली सप्लाई, क्या है इसकी वजह?
कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) ने श्रीनगर और बारामूला में बिजली लाइनों की मरम्मत के कारण कटौती की घोषणा की है। 15 सितंबर को शालीमार और 14 सितंबर को रावलपोरा-रंगरेथ लाइन पर काम होगा। इससे कई इलाके प्रभावित रहेंगे। अधिकारियों ने निवासियों से सहयोग करने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) ने प्रमुख लाइनों की मरम्मत और रखरखाव कार्यों को सुगम बनाने के लिए इस सप्ताह श्रीनगर और बारामूला जिलों में कई बार बिजली कटौती की घोषणा की है।
15 सितंबर को जीआईएस हारवन-शालीमार लाइन पर 33 केवी आइसोलेटर लगाए जाएंगे। शालीमार स्थित 33/11 केवी रिसीविंग स्टेशन बंद रहेगा, जिससे एसकेयूएएसटी, तेलबल, अरबल, दीवान कॉलोनी और आसपास के इलाकों में सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और फिर दोपहर 2:00 बजे से 2:30 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस बीच, 14 सितंबर को 33 केवी रावलपोरा-रंगरेथ लाइन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बंद रहेगी। रंगरेथ, दूधगंगा, जेएकेएलआई, वानबल, गोगो, वावूसा, रावलपोरा, आईई रंगरेथ, शेखपोरा, क्रालपोरा और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों के निवासियों से निर्धारित कटौती के दौरान आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।