Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu and Kashmir News: भारी बारिश के कारण नदियों और नालों का बढ़ा जलस्तर, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:40 AM (IST)

    श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश और नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने से बंद हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है जिसके चलते घाटी में स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। झेलम नदी खतरे के निशान से नीचे है लेकिन अन्य जल निकायों में जल स्तर बढ़ गया है। भूस्खलन के कारण मुगल रोड भी बंद है।

    Hero Image
    जम्मू में लागातार बारिश से और खराब हुए हालात

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर । घाटी में भारी बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने घाटी में एक दिन के लिए स्कूल और कॉलेज बंद रखने की घोषणा की है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि हालांकि झेलम नदी और इसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं, लेकिन श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर जल निकायों में मंगलवार को बारिश शुरू होने के बाद से जल स्तर में तीन फुट तक की बढ़ोतरी हुई है।

    पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। अधिकारियों ने बताया, "भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने और जलभराव की घटनाएं हुई हैं।"

    इसके अलावा खुदवानी में विशो नाला खतरे के निशान को पार कर गया है। सभी लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। मुगल रोड को भी लैंडस्लाइड के कारण बंद कर दिया गया है।

    सामाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ