Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में SIA को मिली बड़ी सफलता, 3 साल से फरार नार्को-टेरर मॉड्यूल का कुख्यात आतंकी अब्दुल रशीद गिरफ्तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:47 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर पुलिस की एसआईए ने नार्को टेरर मामले में तीन साल से फरार एक आरोपी अब्दुल रशीद बट को गिरफ्तार किया। वह लश्कर-ए-तैयबा के दक्षिण कश्मीर स्थित नार्को टेरर मॉड्यूल का सदस्य है। पुलिस के अनुसार वह नशीले पदार्थों और हथियारों को घाटी में पहुंचाता था और आतंकी नेटवर्क को जिंदा रखने के लिए कमाई का हिस्सा पहुंचाता था।

    Hero Image
    एसआईए आरोपी अब्दुल रशीद बट से पूछताछ कर रही है।

    राज्य ब्यूरो,जागरण, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रदेश जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को नार्काे टेरर मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह तीन वर्ष से फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वह लश्कर-ए-तैयबा के दक्षिण कश्मीर में स्थित एक नार्काे टेरर माड्यूल का प्रमुख सदस्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पकड़े गए आरोपित का नाम अब्दुल रशीद बट है और वह दक्षिण में जिला पुलवामा के अंतर्गत पडगामपोरा अवंतीपोरा का रहने वाला है। वह एक कुख्यात नार्काे आतंकी है।

    एसआईए उसे वर्ष 2022 में दर्ज नार्काे टेेरर मामले के सिलसिले में तलाश कर रही थी। उसे अदालत ने भी भगौड़ा घोषित कर रखा है। उसके दो अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा से APP MLA मलिक का हमेशा रहा है विवादों से नाता, जानें डोडा प्रशासन ने क्यों लगाया PSA?

    वह लश्कर ए तैयबा द्वारा संचालित विभिन्न नार्काे टेरर माडयूल में से एक जोकि दक्षिण कश्मीर में सक्रिय था कि जिम्मेदारी संभाल रहा था। वह उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे करनाह-कुपवाड़ा में गुलाम जम्मू कश्मीर में बैठे आतंकी सरगनाओं द्वारा डेड ड्राप तरीके से पहुंचाए गए नशीले पदार्थाें और हथियारों को प्राप्त कर, उन्हें घाटी के विभिन्न इलाकों में पहुंचाता था।

    वह नशीले पदार्थाें से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में आतंकी व अलगाववादी नेटवर्क केा जिंदा रखने के लिए संबधित तत्वों तक पहुंचाता था।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल रशीद के करीबियों और कुछ अन्य तत्वों की एसआइए द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी। उसके खिलाफ मुखबिरों का भी एक जाल बिछाया गया था और आज उसे उसके एक ठिकाने का पता चलते ही वहां दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है।

    यह भी पढ़ें- सैन्य सम्मान के साथ घर भेजे गए बलिदानियों के पार्थिक शरीर, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अर्पित की श्रद्धांजलि