Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी पर कम हुई श्रद्धालुओं की भीड़, अब आसानी से कर सकेंगे अर्धकुंवारी के दर्शन, पढ़िए कैसा है मौसम

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 08:29 AM (IST)

    वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब भक्त बिना अधिक इंतजार किए अर्धकुंवारी के दर्शन आसानी से कर सकते हैं। मौसम भी सुहावना बना हुआ है, जिससे यात्रा और भी सुखद हो गई है। दर्शन प्रक्रिया सरल होने से वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को विशेष सुविधा मिल रही है।

    Hero Image

    वैष्णो देवी पर श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट (जागरण ग्राफिक्स)

     

    संवाद सहयोगी,कटड़ा। वर्तमान में श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। क्योंकि दीपावली सहित त्योहारी सीजन के चलते यात्रा में कमी आई है।

    इसका लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है, जिन्हें पंजीकरण और दिव्य दर्शनों के लिए कोई खास इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद भैरव घाटी की ओर रवाना हो रहे हैं और बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगाकर अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। धार्मिक अर्धकुंवारी मंदिर प्रांगण में पवित्र गर्भ जून गुफा के दर्शन भी हो रहे हैं। खास बात है कि अर्धकुंवारी में पहले की तुलना में भीड़ कम हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा में कमी के कारण आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं की चहल-पहल कम देखी जा रही है। वर्तमान में 8000 से 12000 श्रद्धालु यात्रा के लिए कटड़ा पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को मौसम सामान्य रहा, दिनभर धूप खिली रही और ठंडी हवाएं चलती रहीं। श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा और रोपवे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका वे लाभ उठा रहे हैं।

    विशेषज्ञों का मानना है कि दीपावली के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिसका व्यापारी वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 11 अक्टूबर को 12000 श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी, जबकि रविवार शाम 7:00 बजे तक लगभग 10600 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।