मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु होगी स्थगित हुई यात्रा
मां वैष्णो देवी की यात्रा 26 अगस्त को अर्धकुंवारी में भूस्खलन के कारण स्थगित कर दी गई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यात्रा को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। भूस्खलन क्षेत्र की मरम्मत जारी है। नवरात्रि को देखते हुए श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए यात्रा शुरू करने की कोशिश कर रहा है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। मां वैष्णो देवी की यात्रा 26 अगस्त से स्थगित है, जब अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में भूस्खलन के कारण 34 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद से यात्रा को पुनः प्रारंभ करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तैयारी तेज कर दी है।
भूस्खलित क्षेत्र की मरम्मत का कार्य जारी है, और मार्ग को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।