Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जीता लोगों का दिल, भूस्खलन में फंसे 11 लोगों की बचाई जान

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:02 AM (IST)

    उधमपुर के रामबन जिले के गूल स्थित हारा इलाके में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक परिवार अपने घर में फंस गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें अली मोहम्मद के घर में ठहराया। रेस्क्यू टीम ने तत्परता से काम किया।

    Hero Image
    भूस्खलन में फंसे 11 सदस्यीय परिवार को पुलिस ने बचाया (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, उधमपुर । लगातार हो रही बारिश से रामबन जिला के गूल स्थित हारा इलाके में सोमवार को भूस्खलन की चपेट में आकर एक परिवार अपने ही घर में फंस गया।

    इस परिवार के सभी सदस्यों को पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए सुरक्षित निकाल कर सुरक्षित जगह ठहराया दिया।

    प्राप्त जानकारी मुताबिक हारा इलाके में बारिश की वजह से भूस्खलन होने से एक मकान खतरे की जद में गया। परिवार के सभी लोग घर में फंस गए।

    हालात बिगड़ते देख लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी गई तो तुरंत मदद के लिए टीम रवाना की गई। पीएसआई सलमान उद दीन की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इन लोगों की बचाई जान

    बचाए गए परिवार को अस्थायी रूप से हारा गूल निवासी अली मोहम्मद पुत्र फतेह मोहम्मद के घर में शिफ्ट किया गया है। बचाए गए लोगों में अब्दुल गनी पुत्र अब्दुल समद वानी(68), बशीर अहमद पुत्र अब्दुल गनी (34 वर्ष), जुल्फकार अहमद पुत्र अब्दुल गनी(24), शमीम बेगम पत्नी बशीर अहमद (32),इर्तजा बशीर पुत्री बशीर अहमद (8), इफ्तकार अहमद पुत्र बशीर अहमद (5), इर्तिका पुत्री बशीर अहमद (2), सलीमा बेगम पत्नी जु्ल्फकार अहमद (21), अलीशा पुत्री जुल्फकार अहमद (2), अहिल अहमद पुत्र जुल्फकार अहमद(6), समरीन पुत्री मोहम्मद सलीम (9) शामिल है।