उधमपुर में वायुसेना का राहत अभियान बारिश पीड़ितों तक पहुंची मदद, हेलिकाप्टर से पहुंचाया 5500 किलो राशन
ऊधमपुर में बारिश से प्रभावित पंचैरी और मोंगरी इलाके में वायुसेना और जिला प्रशासन ने मिलकर राहत कार्य किया। वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से 5500 किलो राशन प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाया गया। डीडीसी पंचैरी जसवीर सिंह ने बताया कि लड्डा ए लड्डा बी समेत कई गांवों में राशन भेजा गया हालांकि कुछ गांवों में खराब मौसम के कारण राशन नहीं पहुंच सका।

वायुसेना की मदद से हेलीकाप्टर से गिराया 5500 किलो राशन
ऊधमपुर: पंचैरी और मोंगरी इलाके में बारिश से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन और वायुसेना लगातार सक्रिय हैं। शुक्रवार को ह्यूमन असिस्टेंस एंड डिजास्टर रिलीफ (एचएडीआर) अभियान के तहत भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर ने प्रभावित क्षेत्रों में 5500 किलोग्राम राशन एयर ड्राप किया। वायुसेना के हेलीकाप्टर ने शुक्रवार को चार उड़ानें भरकर यह राहत सामग्री पहुंचाई। डीडीसी पंचैरी जसवीर सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत लड्डा ए, लड्डा बी, लाली, दमनोत, दुब्बी गली और बसनोत गांवों के प्रभावित परिवारों के लिए राशन भेजा गया। हालांकि मौसम और तकनीकी कारणों से लड्डा ए और लड्डा बी को छोड़कर शेष चार गांवों में ही राशन पहुंच पाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राहत सामग्री केवल उन परिवारों के लिए है, जो बारिश और भूस्खलन से बेघर हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।