जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी बंद, छोटे वाहन के खोला गया
उधमपुर में भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी बंद रहा। जखैनी और चिनैनी के बीच मरम्मत कार्य जारी है। यात्रियों को पहचान पत्र रखने की सलाह दी गई है। राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाईवे का जायजा लिया और जल्द मार्ग खोलने का प्रयास करने की बात कही।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। भारी बारिश से क्षतिग्रस्त जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी ठप है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि उधमपुर के जखैनी से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि जखैनी और चिनैनी के बीच बहाली का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है।
जम्मू के नागरोटा से रियासी, चनैनी, पत्नीटाप, डोडा, रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की ओर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने कटड़ा और उधमपुर शहर से जुड़े यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान फोटो पहचान पत्र अपने पास रखें ताकि पहचान होने पर उनकी आवाजाही सुगम बनाई जा सके।
साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सड़क की ताजा स्थिति जानने के लिए ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज या टीसीयू से जानकारी हासिल करें।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार हुई भारी वर्षा से उधमपुर-चनैनी खंड में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भूस्खलन और भूमि कटाव होने से राजमार्ग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
वीरवार रात छोटे वाहनों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए अस्थायी मार्ग से निकाला गया था। शुक्रवार को भी छोटे वाहनों की आवाजाही हुई, लेकिन रात में दोबारा हुई वर्षा के कारण सड़क बंद करनी पड़ी, जिससे जखैनी में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इस बीच, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को हाईवे का जायजा लिया और कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि फंसे हुए आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहनों के लिए मार्ग खोला जाए।
हालांकि, लगातार बारिश से प्रभावित कार्य के कारण यह संभावना कम दिखाई दे रही है। एनएचएआई की मशीनरी फिलहाल युद्धस्तर पर मरम्मत का काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।