फिर आफत... टनल के मुहाने पर गिरा मलबा, कटड़ा-उधमपुर-जम्मू रेलमार्ग बंद
उधमपुर में रौंदोमेल और मनवाल के बीच टनल नंबर 16 के पास पहाड़ी दरकने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। भारी मलबा गिरने से जम्मू-उधमपुर रेलखंड पर रेल यातायात पूरी तरह से रुक गया। गनीमत रही कि कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी जिससे बड़ा हादसा टल गया। रेलवे कर्मचारी मलबा हटाने में जुटे हैं और शुक्रवार दोपहर तक ट्रैक बहाल होने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। जम्मू-उधमपुर रेलखंड एक बार फिर प्रकृति की मार से ठप हो गया है। गुरुवार शाम करीब छह बजे रौंदोमेल और मनवाल के बीच स्थित टनल नंबर 16 के मुहाने पर अचानक पहाड़ी दरक गई, जिससे देखते ही देखते भारी मलबा और पेड़ रेलवे ट्रैक पर आ गिरे।
इस मलबे ने न केवल रेलवे लाइन को बाधित कर दिया, बल्कि टनल का मुहाना भी बंद कर दिया। नतीजा यह हुआ कि जम्मू, कटड़ा और उधमपुर के बीच रेल यातायात पूरी तरह से रुक गया।
जानकारी के अनुसार शाम के समय पहले रामनगर और मनवाल स्टेशन के बीच रेलवे किलोमीटर नंबर 39/7 पर स्थित टनल नंबर 16 के पास अचानक पहाड़ी दरकने लगी और कुछ पेड़ गिरने लगे। इसके कुछ ही सेकेंड के बाद पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया और भारी मलबा ट्रैक पर गिर पड़ा।
इस दौरान टनल के मुहाने से लेकर रेलवे लाइन तक मिट्टी और चट्टानों का ढेर लग गया। गनीमत रही कि उस वक्त कोई ट्रेन वहां से नहीं गुजर रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण उधमपुर और चक्क रकवाल स्टेशन के बीच ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था।
जिसे ठीक कर बीते सोमवार को ही रेल सेवा बहाल किया गया था। लेकिन अब फिर से बारिश और पहाड़ी दरकने के कारण ट्रैक बंद हो गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया टनल नंबर 16 के मुहाने पर गिरे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनरी लगाई गई है। कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि शुक्रवार दोपहर से पहले ट्रैक पूरी तरह खोल दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।