वैष्णो देवी भवन पर छाई वीरानगी, श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने का बेसब्री से इंतजार; कब शुरू होगी यात्रा?
मां वैष्णो देवी भवन में सन्नाटा पसरा है क्योंकि 26 अगस्त को हुई आपदा के बाद यात्रा स्थगित है। लगातार बारिश से मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है। भक्तों को मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। उनका मानना है कि मां की कृपा के बिना दर्शन दुर्लभ हैं।

राकेश शर्मा, कटड़ा। कभी श्रद्धालुओं से गुलजार और मां वैष्णो देवी के जयकारों से गूंजता मां वैष्णो देवी का भवन वर्तमान में पूरी तरह से शांत है।
मां वैष्णो देवी भवन की बात हो या फिर मार्ग या फिर अर्धकुंवारी मंदिर प्रांगण पूरी तरह से वीरानगी छाई हुई है, क्योंकि बीते 26 अगस्त को मां वैष्णो देवी भवन मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में आई भीषण आपदा में 34 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी जबकि दो दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हो गए थे।
इन विकट परिस्थितियों को देख श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मां वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया जो वर्तमान में भी लगातार जारी है, जिसके कारण मां वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिविर कटड़ा तक पूरी तरह से वीरानगी छाई हुई है।
बारिश का क्रम जारी
वर्तमान में भी जिस तरह से मौसम बिगड़ा हुआ है और रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है उम्मीद कम ही है कि आने वाले कुछ दिनों में मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू हो सकती है।
क्योंकि एक और जहां लगातार बारिश के चलते मां वैष्णो देवी के महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग की बात हो या अन्य मार्गों की पहाड़ियों से कंकड़ पत्थर गिरने की घटनाएं घट रही है तो दूसरी ओर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र के भूस्खलित स्थान पर लगातार कार्य जारी है।
रास्ते को किया जा रहा दुरुस्त
बता दें कि इस स्थल पर भीषण आपदा के दौरान पूरी पहाड़ी भरभरा कर गिर पड़ी जिससे श्रद्धालुओं की मौत हुई ही है साथ ही सड़क मार्ग का करीब 200 से 300 फीट का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है | जिसको दुरुस्त करने का कार्य लगातार श्राइन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। परंतु विपरीत मौसम तथा हो रही बारिश बाधा उत्पन्न कर रही है |
हालांकि, मार्ग के इस हिस्से को पूरी तरह से दुरुस्त करने को लेकर कुछ और दिनों का समय लग सकता है | मौसम में सुधार होने के साथ ही सभी मार्ग सुरक्षित होने के उपरांत ही श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारु करने पर निर्णय ले सकता है।
फिलहाल मां वैष्णो देवी के करोड़ों भक्त मां वैष्णो की यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं | कहना गलत नहीं होगा जब तक मां वैष्णो देवी की आज्ञा नहीं होगी और ना ही जब तक कृपा होगी तब तक मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन करने के साथ ही आशीर्वाद पड़ा पाना नामुमकिन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।