Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather News: अगले 24 घंटे में कश्मीर के इन इलाकों में होगी बर्फबारी, 40 घंटे बाद खुला जम्मू-श्रीनगर हाईवे

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 09:07 AM (IST)

    जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लगभग 40 घंटे तक यातायात बाधित रहा। शनिवार दोपहर को हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है लेकिन ट्रकों को अभी भी आवाजाही की अनुमति नहीं है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान कश्मीर के कुछ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

    Hero Image
    शनिवार दोपहर को जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुलने के बाद उधमपुर के जखैनी में कई किलोमीटर लगी वाहनों की कतारें

    जागरण संवाददाता, उधमपुर/श्रीनगर। रामबन जिला में भारी वर्षा से कई जगह भूस्खलन, सड़क धंसने और पहाड़ से मलबा गिरने से लगभग 40 घंटे बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे शनिवार दोपहर को यातायात के लिए खोल दिया गया।

    सबसे पहले हाईवे पर फंसे वाहनों को निकाला गया और उसके बाद इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। ट्रकों को अभी आवाजाही की अनुमति नहीं है। अभी भी हाईवे को ठीक करने का काम जारी है।

    थमा बारिश का दौर

    इस बीच, लगातार चार दिन चला वर्षा व हिमपात का दौर भी थम गया। ताजा बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटों के दौरान कश्मीर के कुछ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। विभाग ने तीन और मार्च को फिर अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश की संभावना भी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वर्षा व बर्फबारी फसल व बागवानी के लिए काफी लाभदायक हुई है। पिछले दो माह से बनी सूखे की स्थिति से आम लोगों व किसानों को बड़ी राहत मिली है। किसानों व बागवानों को उम्मीद है कि अब गेहूं की फसल अच्छी होगी और सेब सहित अन्य फलों में भी मिठास आएगी।

    नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर

    इस वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ा है और ग्लेशियर भी बर्फ से लकदक हो गए हैं, जो गर्मियों में जल संकट से राहत देंगे।

    भारी वर्षा व बर्फबारी से रामबन जिला में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एक दर्जन से ज्यादा जगह पर भूस्खलन व सड़क धंसने से इसे गुरुवार शाम करीब सात बजे बंद कर दिया गया था।

    इस दौरान पीड़ा-कुंफर टनल की एक ट्यूब के बाहर भूस्खलन से भारी मलबा जमा हो गया था, जबकि दूसरी ट्यूब सुचारू रही।

    सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू

    शुक्रवार को भी हाईवे खोलने के प्रयास जारी रहे, लेकिन मौसम बाधा बना हुआ था। शनिवार सुबह मशीनों की मदद से मलबा हटाकर इसे दोपहर 12 बजे यातायात लायक बनाया गया।

    वहीं पर्वतीय इलाकों का जिला मुख्यालयों से जोड़ने वाले लिंक रोड़ से बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है। शनिवार को घाटी में रेल व हवाई सेवा भी सुचारू रही। कटड़ा में माता वैष्णो देवी का बैटरी कार मार्ग श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

    इन इलाकों में कई फीट जमी बर्फ

    बर्फ से लदे गुलमर्ग, सोनमर्ग पहाड़ों पर लगातार चार दिन हिमपात से गुलमर्ग, सोनमर्ग, यूसमुर्ग, साधना टॉप, राजदान टॉप समेत अधिकांश ऊपरी क्षेत्र में तीन से चार फीट बर्फ जमा हो चुकी है।

    शनिवार को श्रीनगर में दोपहर तक बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की धूप भी निकली। इधर, जम्मू में दिन भर मौसम साफ रहा।

    श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.6, पहलगाम में -2.6, व गुलमर्ग में -7.5 व जम्मू में 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में बर्फ को चीरती ट्रेन... स्नोफॉल के बाद सफेद चादर से ढके रेलवे स्टेशन; तस्वीरों में देखें नजारा

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से फिर बिगड़ेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट