Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro News: क्यों अटका है बोकारो हवाई अड्डे का काम? BJP-JMM के बड़े नेताओं ने बताई अंदर की बात! तेज हुई सियासत

    Updated: Mon, 26 May 2025 10:34 AM (IST)

    बोकारो हवाई अड्डा जो विकास और कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण है राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया है। भाजपा राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगा रही है जबकि झामुमो केंद्र पर बाधा डालने का आरोप लगा रही है। पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने राज्य सरकार से लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग की है ताकि हवाई अड्डे का परिचालन शुरू हो सके।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बोकारो। औद्योगिक राजधानी बोकारो के विकास और देश के अन्य हिस्सों से सीधी कनेक्टिविटी के लिहाज़ से बोकारो हवाई अड्डा एक महत्वपूर्ण परियोजना है।

    वर्षों से लोग इसके शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह हवाई अड्डा न केवल बोकारो, बल्कि आसपास के जिलों के लाखों लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा का जरिया बन सकता है, लेकिन अब यह विषय सियासी टकराव का कारण बनता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ओर भाजपा इसे राज्य सरकार की उदासीनता बता रही है, तो दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) केंद्र और नागरिक उड्डयन एजेंसियों पर अवरोध उत्पन्न करने का आरोप लगा रहा है। झामुमो ने धनबाद सांसद ढुलू महतो पर झूठ बोलने व पूर्व भाजपा विधायक बिरंची नारायण पर काम नहीं करने का आरोप लगाया है।

    पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने उठाई मांग

    हवाई अड्डे को लेकर शनिवार को बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने झारखंड राज्य नागरिक विमानन के प्रभारी कैप्टन सुरेन्द्र सिन्हा से मुलाकात की।

    उन्होंने कहा कि बोकारो हवाई अड्डे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले कुछ कार्य जैसे पर्यावरण विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र, एक दमकल वाहन, सुव्यवस्थित एम्बुलेंस, और सतनपुर पहाड़ी पर टावर लाइट की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है, जिससे हवाई परिचालन शुरू नहीं हो पा रहा है।

    बिरंची नारायण ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केवल राज्य सरकार के छोटे-छोटे कार्यों की वजह से पूरा बोकारो अब भी एयर कनेक्टिविटी से वंचित है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बोकारो हवाई मार्ग से जुड़ी यह जनाकांक्षा को पूरा करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और इस मुद्दे पर संघर्ष जारी रहेगा।

    कैप्टन सिन्हा ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही परिचालन शुरू कराने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि बोकारो हवाई मार्ग से जुड़े ये पूरे बोकारो वासियों की जनाकांक्षा है और इसे पूरा करने के लिए वो कृतसंकल्पित हैं ।