Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Road Accident: पिकअप वैन ने उजाड़ दिया परिवार, पिता-पुत्र की मौत; पत्नी गंभीर रूप से घायल

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:17 PM (IST)

    बोकारो-रामगढ़ एनएच पर कल्याणपुर के पास एक दुखद सड़क हादसे में चंदन तुरी और उनके 13 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सब्जी से लदी पिकअप वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।

    Hero Image
    ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बोकारो। जिस मां ने रविवार को निर्जला व्रत रखकर बेटे की दीर्घायु उम्र की कामना की थी, मंगलवार को उसी मां की गोद सूनी हो गई।

    जरीडीह थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ एनएच पर कल्याणपुर के पास दर्दनाक हादसे में कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर निवासी 35 वर्षीय चंदन तुरी और उनके 15 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र तुरी उर्फ प्रेम की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी 31 वर्षीय बबीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोला से बोकारो की ओर जा रही सब्जी लदी एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वैन ने बाइक सवार को सामने से कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी बबीता देवी सड़क किनारे जा गिरीं।

    स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपेल अस्पताल, जैनामोड़ में भर्ती कराया गया। दुर्घटना कारित करने वाला पिकअप वैन बोकारो की ओर भाग गया। बताया जा रहा है कि प्रत्येक सब्जी लदे पिकअप वैन बोकारो से पेटरवार व गोला आते हैं। यहां से सब्जी लेकर लौटते हैं।

    प्रसाद देने गई थी मायके, लौटते समय हादसा

    स्वजनों ने बताया कि सोमवार को जिऊतिया का पारण करने के बाद बबीता देवी अपने पति चंदन तुरी के साथ गुंजरडीह अपने मायके गए थे। चूंकि उनका बड़ा बेटा मामा के घर में ही रहता था। यहां बबीता ने अपने पुत्र देवेन्द्र को चना और जिऊतिया का धागा बांधकर लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया।

    मंगलवार सुबह त्योहार खत्म होने के बाद बबीता देवी अपने पति चंदन तुरी के साथ बाइक से पुत्र को लेकर लौट रही थी, तभी कल्याणपुर बडका वन के समीप यह हादसा हुआ।

    खुशियों भरी यात्रा अचानक मातम में बदल गई। जिस पुत्र को लेकर वह अपने मायके से लौट रही थी उसके साथ उसके पति की भी मौत हो गई।

    हादसे के बाद आक्रोश, सात घंटे तक जाम

    दुर्घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दी। लोगों ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा और फरार पिकअप वैन को पकड़ने की मांग की।

    सात घंटे तक बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर यातायात ठप रहा। सूचना पाकर बेरमो एसडीओ मुकेश मछूआ, जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, जरीडीह थाना प्रभारी सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    बातचीत के बाद तत्काल दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिए गए। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग से दोनों मृतकों के लिए एक-एक लाख रुपये और परिवहन विभाग से अलग से मुआवजा राशि दिलाने का लिखित आश्वासन दिया गया। तब जाकर जाम टूटा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    स्वजनों का बुरा हाल, इलाके में मातम

    इस हादसे ने पूरे कमलापुर गांव और आसपास के इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। पत्नी बबीता देवी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं, वहीं रो-रोकर उनका बुरा हाल है।

    स्वजनों ने कहा कि जिस बेटे के लिए मां ने व्रत रखा था, उसी की असमय मौत ने पूरा परिवार तोड़ दिया। घटनास्थल पर जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो, मुखिया हारु रजवार, बारु मुखिया अवध रजवार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सबकी आंखें नम थीं और माहौल गमगीन था।

    लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

    ग्रामीणों ने कहा कि बोकारो-रामगढ़ एनएच पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। मुख्य कारण तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन, ट्रकों और पिकअप वैन में खलासी का अभाव तथा सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या है।

    लोगों का आरोप है कि प्रशासन और परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है। यदि समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो इस तरह की घटनाएं और बढ़ेंगी।

    ग्रामीणों ने सड़क पर नियमित गश्त, ओवरस्पीड वाहनों पर सख्त कार्रवाई और भारी वाहनों की निगरानी की मांग की। बीते दिनों बालीडीह में पति-पत्नी की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- Ranchi News: पुलिस मुख्यालय के डेटा सेंटर में लगी भीषण आग, संवेदनशील रिकॉर्ड जलकर खाक

    यह भी पढ़ें- झारखंड में खुली सिस्टम की पोल, गर्भवती महिला को खाट पर लादकर पहुंचाया गया अस्पताल