तीन भाई तीनों तबाही! रात के अंधेरे में करते थे घरों से लूट, अब जाएंगे जेल
बोकारो पुलिस ने जरीडीह और कसमार में तीन घरों में हुई चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें तीन सगे भाई हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए डेढ़ लाख रुपये के गहने और अन्य सामान बरामद किए हैं। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 27 अगस्त की रात ताला तोड़कर चोरी की थी।

जागरण संवाददाता, बोकारो। 27 अगस्त की रात जरीडीह थाना इलाके के बहादुरपुर व कसमार थाना इलाके के दांतू में तीन घरों का ताला तोड़ नकदी गहने चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार आरोपितों में तीन सहोदर भाई हैं।
पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। दबोचे गए चोरों की निशानदेही पर चोरी का डेढ़ लाख रुपये मूल्य का गहना व अन्य सामानों को पुलिस ने बरामद किया है। यह जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी।
एसपी ने बताया कि जरीडीह के बहादुरपुर निवासी रामकृष्ण राय के साथ कसमार के दांतू में नागेश्वर नायक व दामोदर नायक के आवास का ताला तोड़ चोरों ने नकदी गहने व अन्य सामान चोरी कर ली। कांड के खुलासे के लिए बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह की अगुवाई में एक छापेमारी टीम बनाई गई।
इस टीम में जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो, कसमार थानेदार भजन लाल, पेटरवार थाना इंचार्ज रवि कुमार मुंडा, जरीडीह के सब इंस्पेक्टर हित नारायण महतो, कसमार के सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार , जरीडीह के विकास कुमार विश्वकर्मा, एएसआई मनोज कुमार ठाकुर समेत अन्य पुलिसकर्मी थे।
छापेमारी टीम ने कोठार रविदास टोला रामगढ़ निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार खेरवार, 25 वर्षीय अंगरक्षक खेरवार, 22 वर्षीय कोहिनूर खेरवार, 18 वर्षीय आशुतोष कुमार उर्फ सन्नी और छतरपुर सोनार टोला हनुमान मंदिर के पास रजरप्पा प्रोजेक्ट रामगढ़ निवासी 25 वर्षीय अभय कुमार साव को गिरफ्तार किया गया।
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कांड में प्रयोग की गई हुंडई कार के अलावा बर्तन व गहने बरामद किया। बरामद सामानों की कीमत डेढ़ लाख रुपये के लगभग है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में रवि, अंगरक्षक व कोहिनूर सहोदर भाई हैं। तीनों ने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। सभी आरोपित रामगढ़ के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार तीनों सहोदर भाईयों में रवि पर हजारीबाग व रांची के सिल्ली थाना में चोरी व डकैती के प्रयास का पहले भी मामला दर्ज हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।